तत्क्षण मर्डर मिस्ट्री के साथ प्रेम कहानी भी
लखनऊ।हिंदी सिनेमा जगत नित नये प्रयोग के लिए जाना जाता है । इसी क्रम में उ०प्र०शासन की मंशा के अनुरूप भूर्व ग्रुप, लखनऊ द्वारा निर्मित हिंदी फीचर फिल्म तत्क्षण पूर्ण रूप से लखनऊ उ०प्र० में छायांकित फिल्म है तथा इस फिल्म के गीत, संगीत के कलाकार भी उत्तर प्रदेश से ही है । फिल्म तत्क्षण रहस्य,रोमांच एवं थ्रिलर से भरपूर फिल्म है। फिल्म तत्क्षण का प्रीमियर लखनऊ के प्रसिद्ध लूलू मॉल के पीवीआर सिनेमा ऑडी-8 में आज सम्पन्न हुआ तथा दिनांक 19/04/2024 से तत्क्षण फिल्म पूरे भारत में दर्शकों के मनोरंजन हेतु सिनेमाघरों में रिलीज की जा रही है। फिल्म में विक्रांत राय, पल्लवी सिंह, गौरव सिंह, रूचि सिंह राठौर, आकांक्षा पांडेय, मुस्कान लालवानी, नेहा आहूजा, आकाश पांडेय एवं सुमित सागर मुख्य भूमिका में हैं एवं फिल्म के निर्देशन व लेखक- वैभव वर्मा, संगीत- चार्मिंग बॉय (सतीश कुमार) द्वारा किया गया है । एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर- राजेश द्विवेदी, एडिटर- अनुराग सिंह, लिरिक्स- शालिनी सजल, सिंगर- विराज त्रिपाठी, कृष्टि सिंह (प्रतिमा वर्मा) द्वारा किया गया है । फिल्म के निर्माता- प्रेम मोहन पांडेय द्वारा बताया गया है कि यह इनकी प्रथम फिल्म है और उ०प्र० सरकार द्वारा फिल्म के छायांकन एवं अन्य तैयारियों में भरपूर सहयोग प्रदान किया गया है।
हिंदी फिल्म तत्क्षण की शूटिंग लखनऊ में हुई है। तत्क्षण की कहानी एक मर्डर मिस्ट्री है, जिसमें मुख्य किरदार में एक्टर विक्रांत राय और एक्ट्रेस पल्लवी सिंह हैं। फिल्म का निर्देशन वैभव वर्मा ने किया हैैं। वैभव वर्मा पहले बीआर चोपड़ा के प्रोडक्शन में बतौर लेखक काम कर चुके हैं। फिल्म की कहानी तीन महिला किरदारों (धृति, मायरा और उर्वी ) पर केंद्रित है, जो स्वयं को पुलिस से बचाने के लिए, पहले हत्या जैसा जघन्य अपराध करती हैं, हलांकि वह हत्यापरिस्थिति वश करती हैं, किन्तु बाद में सबूत मिटाने के चक्कर में एक के बाद एक अपराधिक गतिविधियों में लिप्त होती जाती हैं। फिल्म निर्माता प्रेम मोहन पांडेय हैं। लखनऊ की शालिनी सजल ने फिल्म को गीतों से सजाया है। फिल्म की शूटिंग चिनहट, गोमतीनगर, शहीदपथ, चौक, अलीगंज सहित कई जगहों पर हुई है ।