एटा कासगंज लोकसभा प्रत्याशी राजवीर सिंह राजू भैया की जनसभा को संबोधित करने पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का पहले भाजपइायों ने हैलीपैड पर स्वागत किया। उसके बाद मंच पर पहुंचने के बाद उनका भव्य स्वागत किया गया। डिप्टी सीएम गदगद दिखाई दिए मेला ग्राउंड पर भीड़ देखकर वे अधिक उत्साहित थे और जान सभा को संबोधित किया और उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में मोदी की हवा थी वर्ष 2019 में मोदी की आंधी थी और अब वर्ष 2024 में मोदी का तूफान है सपा बसपा कांग्रेस मुक्त देश बनायेगे अगर 370 धारा नही हटती तो क्या राम मंदिर बनवा पाते क्या
बही राजवीर सिंह राजू भैया ने कहा कि तीसरी बार मोदी सरकार संकल्प है
और जैसे हमारी सरकार घर घर पानी पहुंचाया वैसे ही हमारी घर घर पाइप लाइन गैस पहुचायेगी और कहा अपना पीओके लेकर रहेगा