लोकसभा चुनाव में बीजेपी की आईटी सेल जिम्मेदारी तय
हजरतगंज स्थित हलवासिया कोर्ट में लखनऊ लोकसभा चुनाव में भाजपा महानगर द्वारा आईटी विभाग की बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने की।
महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि अब जमाना न पोस्टर का है न फ्लैक्स का। परिवर्तन का दौर है। हर हाथ में मोबाइल और इसमें इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म है । आई टी सेल लोकसभा चुनाव की तैयारियों में पार्टी जुट चुकी है। हर बिंदू पर काम किया जा रहा है मोबाइल और इंटरनेट मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म का बेहतर उपयोग तो भाजपा पहले से ही करती चली आई है लेकिन अब इन इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म से सीधे जुड़ने वालों से उनका सीधा संपर्क होने वाला है। इसके लिए बूथ स्तर पर कमेटियों को सक्रिय कर दिया गया है भाजपा की आईटी टीम विभिन्न ग्रुप के जरिए न केवल उन्हें जोड़ेगी बल्कि सरकार की योजनाओं की जानकारी भी देगी।
उक्त अवसर पर लोकसभा चुनाव सह संयोजक पुष्कर शुक्ला, सौरभ वाल्मिकी लखनऊ महानगर आईटी संयोजक अर्जित चटर्जी, यशू सिंह, विनीत सिंह एवम अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।