बसपा प्रत्याशी मयंक दिवेदी ने नामांकन के अंतिम दिन चौथा नामांकन पत्र किया दाखिल
बांदा जनपद में शुक्रवार को बसपा प्रत्याशी मयंक द्विवेदी अपने पूरे लवलशकर के साथ नामांकन कराने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे। बसपा प्रत्याशी मयंक दिवेदी ने बताया कि लगातार ही हमे जनता का प्यार और विश्वास मिल रहा है और सभी लोग अपना आशीर्वाद भी दे रहे हैं। बसपा प्रत्याशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद राजकीय इंटर कालेज मैदान में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पार्टी की तमाम पदाधिकारी लोग मौजूद रहे तथा मयंक द्विवेदी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान सभी ने बसपा प्रत्याशी का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया और उनका उत्साहवर्धन किया। जनसभा में बसपा प्रत्याशी ने जीत के लिए सभी से आशीर्वाद मांगा और सभी लोगो ने उनका समर्थन देते हुए सफलता दिलाने का भरोसा दिलाया। इस दौरान तमाम बसपा कार्यकर्तागण तथा पदाधिकारीगण मौजूद रहे।