मानसिक रुप से विक्षिप्त गुमशुदा व्यक्ति को परिजनों को किया गया सुपुर्द
बांदा जनपद में शुक्रवार 03 मई को थाना कालिंजर पुलिस द्वारा एक मानसिक रुप से विक्षिप्त व्यक्ति के परिजनों का पता लगाकर सकुशल सुपुर्द किया। थाना कालिंजर पुलिस को सूचना मिली कि कस्बा कालिंजर में एक मानसिक रुप से विक्षिप्त व्यक्ति घुम रहा है।सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष कालिंजर द्वारा थाने लाकर व्यक्ति से नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम दयानन्द पुत्र विनोद निवासी बरहा थाना रामपुर बघेलाबारी सतना म0प्र0 बताया। पुलिस द्वारा तत्काल उसके बताये हुए पते पर सम्बन्धित थाने से सम्पर्क कर परिजनों को सूचित किया गया जिस पर उसके भाई धुव कुशवाहा को थाना कालिंजर बुलाकर पहचान कराया गया व गुमशुदा व्यक्ति को नहलाकर, नये कपड़े देकर भोजन कराया गया तत्पश्चात उसके भाई को सकुशल सुपुर्द किया गया। गुमशुदा व्यक्ति-
की पहचान दयानन्द पुत्र विनोद निवासी बरहा थाना रामपुर बघेलाबारी सतना म0प्र0 के रूप में प्राप्त हुई।