नि:शुल्क विशाल मेगा स्वास्थ्य एवं दंत शिविर 10 मई को होगा आयोजित
सोमवार को सुरेश कान्हा द्वारा जानकारी दी गई कि उनके जन्मदिवस के अवसर पर आगामी शुक्रवार 10 मई को नि:शुल्क विशाल मेगा स्वास्थ्य एवं दंत शिविर का शुभारंभ स्थान कान्हा कुंज मैरिज हॉल, लोहिया पुल, नगर बांदा में विशेष चिकित्सकों की देख रेख में आयोजित होगा। इस आयोजन में चिकित्सकों द्वारा पैथोलॉजी जांच की जाएंगी और दवाइयां भी दी जायेंगी। सुरेश कान्हा ने बताया कि आम जनमानस इस विशेष मेगा शिविर में आएं और इसका लाभ उठाएं, इस आयोजन में बब्बू सारंग (जनपद न्यायाधीश), बी डी गुप्ता (मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट), सुरेंद्र पाठक (जिला संघ चालक) की गरिमामई उपस्थिति भी रहेगी।