घर में लगी आग बनी काल, मकान सहित जानवर भी नही बच सके
बांदा जनपद में सोमवार को एक घर में अचानक आग लग जाने से घर स्वाहा हो गया साथ ही घर का सारा सामान और घर में बंधे हुए जानवर भी आग की चपेट में आ गए और उन्होंने भी आगे के सामने दम तोड दिया। यह पूरी घटना बांदा के बबेरू क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत परास गांव की है जहां पर दिन में ही घर में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते पूरा घर जलकर खाक हो गया। इस दौरान लोगो ने बताया कि इस बड़ी घटना में एक व्यक्ति झुलस गया है जिसे उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है वहीं दूसरी तरफ घर का सामान और घर में बंधी हुई एक भैंस, पडिया, चार बकरी, मोटरसाइकिल और एक साइकिल सहित अन्य सब कुछ जलकर खाक हो गया। आग लग जाने की सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया लेकिन तब तक घर सहित सब कुछ जलकर खत्म हो चुका था। इधर इस घटना के बारे में कुछ गांव वालो ने बताया कि आग के चपेट में अगल – बगल के तीन और मकान भी आ गए हैं। हालांकि इस घटना को लेकर शार्ट सर्किट से आग लग जाने का कारण बताया जा रहा है लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।