मुम्बई (महाराष्ट्र) से करोड़ों की सम्पति चोरी कर फरार अभियुक्तों को थाना कटराबाजार व महाराष्ट्र पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 1,45,900 नगद रूपये व लगभग 01 करोड़ 01 लाख रूपये के सोने, चांदी व हीरे के आभूषण बरामद-
अहमद रजा खान जोनल ब्यूरो चीफ देवीपाटन मंडल
इंडिया शान टाइम्स न्यूज
गोण्डा में अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी गोण्डा राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण में जनपद गोण्डा व महाराष्ट्र पुलिस (थाना खार , मुंबई) की संयुक्त टीम द्वारा मुम्बई स्थित थाना खार पश्चिमी पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 438/2024, धारा 381,380,120बी,401,414,34 भादवि से संबंधित 03 वांछित अभियुक्तों-01. निरंजन पुत्र रामा बहेलिया, 02. रामचेलवा पुत्र मैकू पासवान, 03. जयप्रकाश पुत्र हरिशंकर रस्तोगी को बनगाँव रोड के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के 1,45,900/- नगद रूपये व लगभग 01 करोड़ 01 लाख रूपये के सोने, चांदी व हीरे के आभूषण बरामद किया गया।