Thu. Dec 26th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

सी०डब्लू०आर० व नलकूप के माध्यम से हो रही है जलापूर्ति: अधिशाषी अभियंता

बांदा में अधिशाषी अभियंता जलनिगम महेन्द्र राम ने बुधवार को बताया कि जनपद बाँदा विकास खण्ड के ग्राम अछरौड़ में पेयजल की व्यवस्था हेतु सी०डब्लू० आर० व नलकूप के माध्यम से जलापूर्ति चित्रकूटधाम मण्डल जल संस्थान बॉदा द्वारा की जा रही है एवं ग्राम में 6 हैण्डपम्प संचालित है, जिसके माध्यम से ग्राम पंचायत में जलापूर्ति हो रही है। अछारौड़ ग्राम में पेयजल योजना के सुदृढीकरण हेतु योजना के पुनर्गठन का प्रस्ताव जलनिगम ग्रामीण बॉदा द्वारा स्वीकृत कराकर जलजीवन मिशन के अन्तर्गत ग्राम में पाइपलाइन / गृह जल संयोजन व सिरोपरि जलाशय का निर्माण कार्य प्रगति पर है तथा मई, 2024 तक निर्माण कार्य पूर्ण कर जलापूर्ति ट्रायल टेस्टिंग के रूप में संचालित करा दी जायेगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *