अपर जिला जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बांदा ने किया जिला कारागार का निरीक्षण
सुनहरा संसार ब्यूरो बांदा
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण-नई दिल्ली, उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं माननीय जिला जज / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा डा० बब्बू सारंग के निर्देशन में बुधवार 08 मई को प्रातः 10:00 बजे जिला कारागार, बांदा का निरीक्षण अपर जिला जज / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बांदा श्रीपाल सिंह द्वारा किया गया।
निरीक्षण के समय सर्वप्रथम पाकशाला का निरीक्षण किया गया। जहां पाया गया कि दोपहर के भोजन हेतु मूंग की दाल, आलू चौलाई व दाल की मिक्स सब्जी व चावल बनकर तैयार हो चुका था। सचिव द्वारा भोजन की गुणवत्ता की जांच की गयी। भोजन गुणवत्तापूर्ण पाया गया। सचिव द्वारा मधुमेह से, हृदय से (बी०पी०) अथवा गम्भीर बीमारियों से पीड़ित बन्दियों को जेल चिकित्सक के निर्देशानुसार भोजन देने के लिए निर्देशित किया गया। तदोपरान्त जेल अस्पताल का निरीक्षण किया जिसमें कैंसर से पीड़ित जेलबन्दी का हाल व इलाज के सम्बंध में एवं अन्य बन्दियों से उनके इलाज व स्वास्थ्य के सम्बंध में सचिव-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा श्रीपाल सिंह द्वारा जानकारी ली गयी। सचिव द्वारा इसके साथ ही जेल में निरुद्ध बन्दियों की टी०बी० व एच०आई०वी० की जाचं समय समय पर कराये जाने तथा आँख की बीमारी से पीड़ित बन्दियों हेतु चिकित्सा परीक्षण शिविर लगाकर जांच कराये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया। इसी कम में बैरक सं0-06, 4ए, 4बी, 9ए व 9बी का निरीक्षण किया गया। उपस्थित बन्दियों से विधिक सहायता दिये जाने हेतु पूछा गया जिसमें से 04 बन्दियों को निःशुल्क अधिवक्ता, मा० उच्च न्यायालय, इलाहाबाद में जेल अपील किये जाने हेतु एवं अन्य विधिक सहायता दिये जाने हेतु प्रार्थना पत्र लिये गये। सचिव द्वारा बताया गया कि उनकी जेल अपील हेतु माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद में पत्राचार किया जा जायेगा तथा सत्र एवं मजिस्ट्रेट न्यायालयों में अपील हेतु उपस्थित चीफ, डिप्टी चीफ एवं सहायक अधिवक्ता, लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल, बांदा को निर्देशित किया गया।
निरीक्षण के समय जेल प्रशासन की ओर से डा० वीरेशराज शर्मा, नवनियुक्त जेलर, उपजेलर श्री महेन्द्र सिंह के साथ श्री राशिद अहमद डी.ई.ओ. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा श्री मूलचन्द्र कुशवाहा-चीफ, श्री विकान्त सिंह-डिप्टी चीफ व श्री अनुराग तिवारी-सहायक अधिवक्ता, लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल उपस्थित रहे।