पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग झांसी द्वारा थाना जीआरपी बांदा का किया गया आकस्मिक निरीक्षण
बांदा जनपद में रविवार 12 मई को पुलिस अधीक्षक रेलवे विपुल कुमार श्रीवास्तव अनुभाग झांसी द्वारा थाना जीआरपी बांदा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण कार्य के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कार्यालय के रिकार्ड अभिलेखों/रजिस्टरों चेक किया गया तथा लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण के सम्बन्ध में विवेचकों को निर्देशित किया गया कि लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र अति शीघ्र विधिक निस्तारण किया जाये। उन्होंने आदेशित किया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत कड़ी निगरानी रखते हुये प्लेटफार्मों व ट्रेनों में गश्त/स्कोर्ट बढाये जायें तथा आम नागरिकों/वोटरों को प्रभावित करने वाले कारकों जैसे रूपयो का लेनदेन, शऱाब का लेनदेन एवं अन्य प्रलोभनों जिनसे वोटर प्रभावित हो सके उन कारको पर विशेष निगरानी रखी जाये तथा ट्रेनों/प्लेटफार्मों में आने जाने वाले यात्रियों की सघन चेकिंग की जा सके, जिनसे चुनाव को प्रभावित करने वाले कारक जैसे रूपयो का लेनदेन, शराब का लेनदेन आदि को रोका जा सकें। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद बांदा व आसपास के जनपदों में चुनाव मतदान तिथि 20 मई को लेकर प्रतिदिन ट्रेनों व प्लेटफार्मों पर आरपीएफ व जिला पुलिस से समन्वय बनाकर चेकिंग करने के लिये भी निर्देशित किया गया तथा रात्रि में रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों में स्कोर्ट लगाने हेतु व लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु उचित दिशा निर्देश दिये गये। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा रेलवे स्टेशन बांदा के प्लेटफार्म नं0-1 व सर्कुलेटिंग एरिया में गश्त करते हुए चेकिंग भी की गयी।