घर-घर जाकर बुजुर्गों एवं दिव्यांगजनों का मतदान किया जा रहा संपन्न : एडीएम अमिताभ यादव
बांदा में रविवार को प्रभारी अधिकारी / अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव ने जानकारी दी कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत 48-बाँदा सांसदीय निर्वाचन क्षेत्र में डोर टू डोर 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगजनों एवं 85 आयु वर्ग से अधिक के व्यक्तियों को मतदान की सुविधा निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदान की गई है, जिसके अंतर्गत प्रत्येक विधानसभा में पांच – पांच टीमें लगाई गई है, जो घर-घर जाकर बुजुर्गों एवं दिव्यांगजनों का मतदान संपन्न करा रहे हैं। यह मतदान प्रक्रिया दिनांक 11 मई, से संचालित है तथा 14 मई 2024 तक संपन्न की जानी है। दिनांक 11 मई, 2024को 85 आयु वर्ष से अधिक 136, पी०डब्लू०डी० के 63 वोटरों, तथा आवश्यक सेवाओं कार्मिको में से तीन वोटरों ने मतदान किया। इसके साथ ही पं०जे०एन०पीजी० कॉलेज बांदा में मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण के बाद पोस्टल बैलट से मतदान की सुविधा प्रदान की गई, जिसके अंतर्गत कल 416 मतदान कार्मिकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उक्त जानकारी प्रभारी अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव द्वारा दी गयी है।