Wed. Dec 25th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

भाजपा प्रत्यासी के लिए सीएम योगी ने की जनता से अपील, विपक्षी दलों पर जमकर बरसे सीएम योगी

प्रदेश को मुख्यमंत्री तथा देश को प्रधानमंत्री देने वाले इस ऐतिहासिक क्षेत्र की जनता को मै प्रणाम करता हूं। आपके क्षेत्र का नाम इतिहास से जुड़ा हुआ है।बुन्देलखण्ड को लूटने वालों को एक-एक वोट के लिए तरसा देना। बांदा के तिंदवारी विधानसभा के पैलानी कस्बे में गुरुवार को भाजपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह चंदेल के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उक्त विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे मंत्रिमंडल के साथी रामकेश निषाद तथा आपके सांसद पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल ने मुझसे यहां आने के लिए कहा तो मना नहीं कर पाया। मात्र 12 घंटे की सूचना के बाद भारी संख्या में मौजूद जनसमूह को देखकर मैं कह सकता हूं कि जनता जनार्दन फिर से मोदी सरकार बनाने की ठान चुकी है। उन्होंने कहा कि आज से 10 साल पहले का बुन्देलखण्ड और आज के बुन्देलखण्ड में जमीन आसमान का अंतर है। पहले माफिया हावी रहते थे। सपा, बसपा यहां से माफियाओं को जिता कर भेजते थे, जो उत्पीड़न करते थे और बुन्देलखण्ड की संपदा को लूटते थे। तमाम खनिज संपदाओं सहित पानी से भरा बुन्देलखण्ड पानी के लिए तरसता था। अब यहां के लोगो को पानी के लिए 5-5 मील नहीं जाना पड़ेगा। अब उनके घर पर ही आर ओ का पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। झांसी से लेकर चित्रकूट तक माफिया रंगदारी मांगते थे। लोगों का जीना मुश्किल कर देते थे। जिन लोगों ने बुन्देलखण्ड को लूटा है उनकी जमानत जब्त कर दीजिए। झांसी से चित्रकूट तक डिफेंस कॉरिडोर के माध्यम से यहां तोप और गोला बनेंगे जिनमें लिखा होगा मेड इन झांसी, मेड इन बांदा लिखा होगा। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि बुन्देलखण्ड को विकास की मुख्य धारा में लाना ही हमारा मकसद है। इसके लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जायेगी। इसके पहले क्षेत्रीय विधायक तथा प्रदेश सरकार के जलशक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने योगी को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया और क्षेत्र के विकास तथा मूलभूत सुविधाओं के लिए योगी सरकार द्वारा दिये जा रहे अभूतपूर्व सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि केन बेतवा लिंक परियोजना यहां के किसानों के लिए वरदान साबित होगी। इस परियोजना को धरातल तक लाने के लिए उन्होंने क्षेत्रीय सांसद पुष्पेन्द्र सिंह चंदेल को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष संजय सिंह, राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद, जिलापंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, पूर्व सांसद रमेश द्विवेदी, जिला पंचायत सदस्य संतराम सिंह, भरत सिंह, ब्लाक प्रमुख स्वर्ण सिंह सोनू, दीपशिखा सिंह, भाजपा नेत्री शीला सिंह, ममता त्रिपाठी, राकेश सिंह चौहान, देवेन्द्र शुक्ला, रामकरन सिंह बच्चन, धर्मेन्द्र त्रिपाठी, चेयरमैन मटौध सुधीर सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि रमेश चंद्र साहू, दिलीप गुप्ता, किशुनबाबू गुप्ता, मीडिया प्रभारी आनन्द स्वरूप द्विवेदी, दिनेश यादव, राजर्षी शुक्ला, संतू गुप्ता,सत्येंद्र प्रताप सिंह, मंदीप तिवारी, देवेन्द्र अवस्थी, अनूप सिंह, अमित निगम, श्यामबाबू पाल, धनंजय चौधरी, प्रीतम गुप्ता राजा, हिमांशू सिंह, धीरेन्द्र सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *