अवैध रेत (खनिज) चोरी कर परिहवन करते पाए जाने पर जैतहरी पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
रिपोर्ट राजेश कुमार चौधरी
श्रीमान पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेंद्र सिंह पवार (भारतीय पुलिस सेवा) के द्वारा अवैध रेत परिवहन पर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर इसरार मन्सूरी एवं एस.डी.ओ.पी. सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में पुलिस द्वारा दिनांक 16/05/2024 के रात्रि जैतहरी से गोबरी आम रोड वार्ड नंबर 15 स्वराज कंपनी का ट्रैक्टर से अवैध रेत खनिज परिहवन करने पर रेड कार्यवाही कर अवैध रेत परिहवन करते हुए उत्क्त ट्रेक्टर ट्राली को जप्त कर कब्जे पुलिम लिया गया तथा आरोपी चालक मोनू बेगा पिता दादूराम बेगा उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 14 बस्ती जैतहरी एवं अज्ञात वाहन मालिक के विरुद्ध क्रमांक 229/2024 धारा 379, 414 ,34 ता०हि0 4/21 खान खनिज अधिनियम वाहन एम.व्ही. एक्ट की धारा 130(3)/177, का पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है उक्त रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक पीसी कोल si अमरलाल यादव si विपुल शुक्ला asi रविशंकर गुप्ता asi मणिराज सिंह आरक्षक 479 विक्रम परमार आरक्षक 229 रामेश्वर शर्मा का उल्लेखनीय भूमिका रही।
-00