Tue. Dec 24th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

अपराधियों के हौसले बुलंद
असमाजिक तत्व कर रहें मनमानी
रिपोर्ट राजेश कुमार चौधरी
राजनगर – कोयलांचल क्षेत्र में विगत महीने पुलिस उपमहानिदेशक डी.सी. सागर ने जनदर्शन लगाकर क्षेत्र में अपराधों को कम करने के प्रति आम जनों से अपराध एवं अपराधों पर नियंत्रण के संबंध में चर्चा की थी जहां आम जनों के शिकायत के पश्चात पुलिस उपमहानिदेशक ने क्षेत्र में बढ़ते अपराधों पर तत्काल नियंत्रण करने का आदेश नवागत थाना प्रभारी को दिया था,किंतु वर्तमान में रामनगर थाना अंतर्गत अपराधियों को जिस तरह से हौसले बुलंद हैं और यह कहना गलत नहीं होगा की कोई भी ऐसा संगठित अपराध नहीं है जो रामनगर थाना क्षेत्र में संचालित नहीं होता हो चाहे वह कबाड़ हो,कोयला हो,अवैध शराब हो या सट्टा सभी बेधड़क रूप से संचालित हो रहे हैं जिस पर नियंत्रण न होने से अपराधियों की हौसले बुलंद है, इस समय असामाजिक तत्वों का जमावड़ा राजनगर कोयलांचल क्षेत्र में बढ़ने लगा है एवं नगर में अपराधिक किस्म के लोग रातभर रैकी कर अपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं,आलम यह है कि समाज के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार भी अब सुरक्षित नहीं है,बीती रात राजनगर वार्ड क्रमांक 15 में मनोज सिंह पत्रकार के घर के सामने बोलेरो जीप खड़ी थी जिसे अज्ञात असमाजिक तत्वों ने गाड़ी को तोड़फोड़ दिया, सुबह जानकारी होने पर पुलिस और कई पत्रकार घटनास्थल पर पहुंचे इसके उपरांत मनोज सिंह ने अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया हैं,अब देखने वाली बात यह है कि पुलिस के हांथ अपराधियों तक कब तक पहुँच पाते हैं, क्षेत्र में आम चर्चा है कि जब पुलिस पत्रकार की गाड़ी पर हुए तोड़फोड़ की घटना की जांच सही तरीके से नहीं कर पा रही और ना ही अपराधी तक पहुंच पा रही है समय रहते तो फिर आम जनता अपने आप को कैसे सुरक्षित महसूस करेगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *