Mon. Dec 23rd, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

जिला: एम. सी. बी.
स्टेट हेड:प्रमोद तिवारी

खतरे में नौनिहाल बच्चो का भविष्य बिजली विभाग की लापरवाही

जिला एम सी बी के भरतपुर ब्लाक के लड़ कोड़ा आंगनबाड़ी के सामने ट्रांसफार्मर लगा हुआ है बिल्कुल अव्यवस्था भरा हुआ यह ट्रांसफार्मर पूरी तरह से नंगी तार ट्रांसफार्मर पर जाली जैसे बिछा हुआ है आंगनबाड़ी के नौनिहाल बच्चे वहा पर खेलते रहते हैं कभी भी कोई घटना घट सकती है ।। बिजली विभाग के आला अधिकारी बिल्कुल भी ध्यान नही दे रहे हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता का कहना है कि यह ट्रांसफार्मर में कभी कभी बहुत ही अंगारे निकलते हैं जब भी कहीं से लाइट फाल्ट होता है तो यहां चिंगारियो से गूंज उठता है। इलेवन केबी का यह मेन लाईट के नीचे जाली भी नही लगाई गई है ट्रांसफार्मर को एकदम खुले में वो भी आंगनबाड़ी के सामने क्यू लगाया गया यह भी एक बड़ा सवाल है। अब देखना होगा यह खबर प्रकाशित होने के बाद बिजली विभाग कब इस ट्रांसफार्मर को व्यवस्थित कर पाती है ताकि भविष्य में किसी प्रकार की अनहोनी ना हो।।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *