Mon. Dec 23rd, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

कैनन इंडिया की कार्यशाला का हुआ विशाल आयोजन

बांदा जनपद में शनिवार को कैनन(CANON ) इंडिया की एकदिवसीय कार्यशाला में  फोटोग्राफी, सिनेमेटोग्राफी,एडिटिंग, एवं प्रिंटर्स की दी गई महत्वपूर्ण जानकारियां।_ बांदा जनपद में फोटोग्राफरों के लिए कैनन कंपनी ने फोटोग्राफर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश जनपद बांदा के तत्वाधान में फोटोग्राफी,सिनेमैटोग्राफी,एडिटिंग, एवं प्रिंटर्स की विशाल वर्कशॉप का आयोजन हुआ l
कार्यक्रम में कैनन कंपनी से आए हुए सभी आगंतुकों एवं पदाधिकारीयों का माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
बांदा जनपद के एसoएसoरेजीडेंसी होटल में कार्यशाला हुई सम्मपन कार्यक्रम में टेक्निकल एक्सपर्ट यूपी ईस्ट अमित सक्सेना के द्वारा बहुत ही सरल भाषा में सिनेमेटोग्राफी,फोटोग्राफी के बारीकिय़ों को बताया, एवं कैमरा के द्वारा किस प्रकार कितने स्पीड,अपर्चर,लाइट सेटिंग,डे लाइट,नाइट में फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी करने के बारे में फोटोग्राफरों को समझाया ताकि वह अपने व्यापार को बेहतर फोटोग्राफी कर बढ़ा सके, और अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें, वही एडिटर अनंत बारी ने एडिटिंग के बिंदुओं के बारे में जनता से बताया और अपनी वीडियो रिकॉर्डिंग को स्पेशल बनाने के कई सूत्र बताएं, कार्यक्रम में आए हुए उत्तर प्रदेश ईस्ट, बुंदेलखंड एवं सेंटर यू.पी.हेड आशुतोष सिंह जी ने सभी फोटोग्राफरों को अच्छी फोटोग्राफी करने की सलाह दी एवं कोई भी समस्या उसके लिए 24 घंटे कांटेक्ट कर सकते हैं अमित कुमार शर्मा सभी फोटोग्राफरों को कैनन प्रिंटर के बारे में उसकी क्वालिटी के बारे में जानकारी दी,
कार्यक्रम के बीच- बीच में उपस्थित फोटोग्राफर साथियों ने अपने प्रश्नों को उनके सामने रखा, जिसका जबाब उन्होंने बहुत सहजता से दिया। उपस्थित फोटोग्राफरों में कार्यक्रम को लेकर भरपूर उत्साह देखा गया।
कार्यक्रम में फोटोग्राफर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा जिला एवं अध्यक्ष मंडल प्रभारी सुनील सक्सेना ने सभी फोटोग्राफरों से निवेदन किया कि वह फोटोग्राफी के सभी आयामों, तकनिकी को सीख कर अपने व्यापार को आगे बढ़ाएं समय समय पर हर कंपनियों के द्वारा कार्यशाला का आयोजन करना हमारी प्राथमिकता रहेगी जिस समय भी हमारी आवश्यकता हो हमें अवगत कराएं हमारी पूरी टीम आपका सहयोग करेगी कृपया इस अवसर का लाभ उठाएं और अपने व्यापार को आगे बढ़े और अपना जीवन यापन करें। प्रयास है की प्रदेश भर के सभी जनपदों में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होंगे
इस अवसर पर पदाधिकारी सहित लगभग 70 से ज्यादा फोटोग्राफर साथी उपस्थित रहे और वर्कशॉप से तकनीकी जानकारी प्राप्त किया।
कार्यशाला में जनपद के पदाधिकारी में,राजेश निषाद, राजेश कुमार गुप्ता, अमृत लाल गुप्ता, राधे श्याम साहू,धीरेंद्र कुमार गुप्ता, दया शंकर चौहान, मयंक तिवारी, शुभम शुक्ला, शिवशरन तिवारी,सुशील अवस्थी,राघवेंद्र विश्वकर्मा, रहमान खान, उमेश गुप्ता,मोनू गुप्ता,रिंकू गुप्ता, बीके गुप्ता लालू, हीरालाल अनुरागी, अजहर अली, बबलू साहू,मोहनलाल प्रजापति, राजा,राहुल द्विवेदी, श्याम सिंह राणा, शशांक, मनोज नामदेव,पुष्पेंद्र गुप्ता, आमिर हुसैन, सौरभ शर्मा, गौरव सक्सेना,महेश गुप्ता,अखिलेश गुप्ता,अंशु गुप्ता,वीरेंद्र प्रजापति,आशू गुप्ता, प्रकाश सिंह कुशवाहा इत्यादि फोटोग्राफर साथीयों की गरिमामयी उपस्थित रही ।
कार्यक्रम का संचालन बांदा टीम के पदाधिकारियों राजेश निषाद,राजेश गुप्ता,राधेश्याम साहू,अमृतलाल गुप्ता के द्वारा किया गया,

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *