पराविधिक स्वयं सेवकों के रिक्त पदों के सापेक्ष घोषित की गई साक्षात्कार की तिथि
बांदा जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा डा० बब्बू सारंग के निर्देशानुसार कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बांदा में पराविधिक स्वयं सेवकों के 20 पदों के सापेक्ष इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र चाहें गये थे। तदोपरान्त प्राप्त आवेदन पत्रों के अनुक्रम में पराविधिक स्वयं सेवकों के पदों पर नियुक्ति हेतु अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा। साक्षात्कार हेतु निम्नांकित तिथियां घोषित की जाती है।
1- जिन अभ्यर्थियों ने मुख्यालय बांदा एवं तहसील सदर बांदा हेतु आवेदन किया है उनका साक्षात्कार दिनांक 4 जून 2024 को समय दोपहर 1:00 बजे से कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एडीआर भवन, दीवानी न्यायालय परिसर, जिला-बांदा में संपन्न होगा।
2.जिन अभ्यर्थियों ने तहसील बबेरू एवं तहसील अतर्रा हेतु आवेदन किया है उनका साक्षात्कार दिनांक 5 जून 2024 को समय दोपहर 1:00 बजे से कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एडीआर भवन, दीवानी न्यायालय परिसर, जिला-बांदा में संपन्न होगा।
3.जिन अभ्यर्थियों ने तहसील पैलानी एवं तहसील नरैनी हेतु आवेदन किया है उनका साक्षात्कार दिनांक 6 जून 2024 को समय दोपहर 1:00 बजे से कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एडीआर भवन, दीवानी न्यायालय परिसर, जिला-बांदा में संपन्न होगा।
नोट-1- सभी अभ्यर्थी साक्षात्कार स्थल पर निर्धारित समय से एक घण्टा पूर्व अपने समस्त शैक्षिक/अनुभव प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित आवें।
2- उक्त साक्षात्कार तिथियों के उपरान्त उपस्थित आने वाले अभ्यर्थियों के आवेदन पत्रों पर कोई विचार नही किया जायेगा।
3- अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में उपस्थिति हेतु किसी प्रकार का यात्रा भत्ता देय नही होगा।