मदन लाल गुप्ता (जोधपुर) ने सम्भाली पीडब्ल्यूएस शिक्षालय की मशाल
—1 ईंट 1 रुपये से शिक्षालय निर्माण।
जोधपुर। 1 ईंट 1 रुपये के जन सहयोग से निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय की मशाल को अब जोधपुर के मदन लाल गुप्ता ने सम्भाली है।
जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूएस राजस्थान की प्रदेश अध्यक्षा (महिला विंग) श्रीमती आशा कंवर जोधा के जरिये पीडब्ल्यूएस शिक्षालय अभियान से जुड़े मदन लाल गुप्ता ने जोधपुर के अपने साथियों को इस शिक्षालय परिवार में जोड़ना शुरू किया है।
बता दें कि मदन लाल गुप्ता जोधपुर के एक वरिष्ठ समाजसेवी हैं व पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के दिल्ली एवम जोधपुर अधिवेशन में सम्मिलित रहे हैं।
अहमद रजा खान
जोनल ब्यूरो चीफ देवीपाटन मंडल
इंडिया शान टीवी