अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव माननीया सुश्री कुमारी शैलजा जी प्रभारी छत्तीसगढ़, माननीय भूपेश बघेल जी मुख्यमंत्री महोदय छत्तीसगढ़ सासन, माननीय श्री चंदन यादव जी सह प्रभारी छत्तीसगढ़, माननीय श्री सप्तगिरी उल्का जी सह प्रभारी छत्तीसगढ़, माननीय श्री दीपक वैज जी अध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़, माननीय रामबिलास साहू जी अध्यक्ष किसान कांग्रेस छत्तीसगढ़ , के निर्देशानुसार एवं माननीया श्रीमति ज्योत्सना महंत जी सांसद कोरबा लोकसभा क्षेत्र, माननीय श्री गुलाब कमरो जी विधायक भरतपुर सोनहत (राज्यमंत्री दर्जा), माननीय डॉ. विनय जायसवाल जी विधायक मनेंद्रगढ़, माननीय श्री गौरीशंकर पाण्डेय जी प्रभारी महासचिव किसान कांग्रेस छत्तीसगढ़ के मनसानुरूप जिला किसान कांग्रेस कार्यकारिणी एम सी बी एवं ब्लॉक अध्यक्षों एम सी बी की नियुक्ति सूची जारी की जाती है!
संलग्न सूची के पदाधिकारियों को उनके नाम के आगे दर्शित पद पर नियुक्त किया जाता है! *ब्लॉक कार्यकारिणी*
__________
1- श्री संतोष सिंह
ब्लॉक अध्यक्ष मनेंद्रगढ़
2- श्री गुरुदेव पाण्डेय
ब्लॉक अध्यक्ष खड़गवां
3- श्री सौरभ सिंह
ब्लॉक अध्यक्ष भरतपुर
4- श्री चंद्रभान सिंह
ब्लॉक अध्यक्ष कोटाडोल*जिला कार्यकारणी*
_______ *उपाध्यक्ष* __________
1- श्री कृष्णा राय ,नागपुर
2- श्री रामकरण यादव, खिरकी
3- मो. शमीम, केल्हारी
4- श्री रामलाल सिंह, कछौड़
5- श्री शोभन सिंह, घाघरा *महामंत्री* ____________
1- श्री अलाउद्दीन, केल्हारी
2- श्री बाबूलाल (गुड्डा), केवटी
3- श्री संतोष भूर्तिया,लाखनटोला
4- श्री लेखन दास, उजियारपुर *कोषाध्यक्ष* ____________
1- श्रीमति लक्ष्मी सिंह, डुगला *सचिव* __________
1- श्री सुरेन्द्र कोरी, बरबसपुर
2- श्री समरबहादुर सिंह, डोम्हारा
3- श्री कमलनारायण सिंह,कमर्जी
4- श्री शुभकरण सिंह, बुलाकीटोला
प्रवक्ता एवं सोशल मीडिया
प्रभारी
1- श्री अजय तिवारी,
भैंसाताल, बिछिया
2- श्री ज्ञानेन्द्र सिंह
घाघरा, कोटाडोल *संगठन मंत्री* ______________
1- श्री लक्ष्मण प्रसाद, पसौरी
2- श्री हेमंत श्रीवास्तव, ताराबहरा *सहायक सचिव* ________________
1- श्री मोतीलाल चेरवा,(ढाव तुमाड़ी) बडगांव कला
2- श्री गंभीर सिंह, बड़कबहरा
3- श्री अनिल कुमार, डिहुली
4- श्री शिवप्रसाद सिंह,
सभी नियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
पूर्णतः आशा एवं विश्वास है कि आप सभी अपने दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक सच्ची निष्ठा से निर्वहन करते हुए कांग्रेस पार्टी के नीति रीति तथा विचारधारा को जन जन तक पहुंचा कर सहयोग प्रदान करेंगे
पुनः आप सभी को हार्दिक बधाई सादर धन्यवाद
उपेन्द्र द्विवेदी
अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी किसान एम सी बी