लखनऊ- केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर का बयान,बेटे के घर हत्या की वारदात पर बोले कौशल किशोर,पुलिस मामले की जांच कर रही है- कौशल किशोर,जो सच होगा वो सामने निकल कर आएगा- कौशल किशोर,घर में 4 से 5 लोग मौजूद थे – कौशल किशोर,मुझे पता चला तो मैंने CP से संपर्क किया- कौशल किशोर,जो पिस्टल है वो मेरे बेटे की है – कौशल किशोर,विनय 2017 से मेरे बेटे के साथ है – कौशल किशोर,जिसकी हत्या हुई वो बहुत अच्छा लड़का है- कौशल किशोर,पुलिस पर कोई दबाव नहीं, पुलिस जांच करे- कौशल किशोर,जो भी दोषी हो पुलिस उसपर कार्रवाई करे – कौशल किशोर,उस घर में सिर्फ बेटा और उसके दोस्त रहते हैं- कौशल किशोर,साथ में रहने वाले दोस्त घर पर रुकते थे – कौशल किशोर,विकास कल शाम से दिल्ली में मौजूद है – कौशल किशोर,मेरा बेटा कल शाम 4.30 बजे से दिल्ली में है- कौशल किशोर,वो थोड़ी देर में लखनऊ पहुंचने वाला है – कौशल किशोर,मैं चाहता हूं कि पुलिस हत्याकांड का खुलासा करे- कौशल किशोर.