डलमऊ कराटे क्लब में कलर बेल्ट टेस्ट प्रतियोगिता संपन्न।
स्टेट क्राइम ब्यूरो चीफ जगदीश तिवारी की रिपोर्ट
जिला कराटे संघ के तत्वधान में डलमऊ कराटे क्लब में कलर बेल्ट टेस्ट का हुआ आयोजन हुआ आपको बताते चलें कि जनपद रायबरेली के डलमऊ क्षेत्र के ग्राम सभा मधुकरपुर नवीन में डलमऊ कराटे क्लब के द्वारा कराटे कलर बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने प्रतिभाग किया प्रतिभाग करने वाले बच्चों में वाइट, येलो बेल्ट का टेस्ट हुआ। बेल्ट टेस्ट में निर्णायक मंडल के रूप में जिला कराटे संघ के सचिव राहुल कुमार पटेल वा ऊंचाहार मार्शल आर्ट एकेडमी के सहायक कोच सैमपाई सोनम की उपस्थिति में संपन्न हुआ। टेस्ट के आयोजन के पश्चात अभी परिणाम आना बाकी है जिसके उपरांत बच्चों को बेल्ट और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा इस अवसर पर जिला कराटे संघ के संस्थापक राकेश कुमार गुप्ता ने प्रतियोगिता को सकुशल संपन्न कराने हेतु अपना आशीर्वाद प्रदान किया और बच्चों के प्रति अपना स्नेह व्यक्त किया। डलमऊ कराटे क्लब के कोच अल्ताफ खान ने बताया बेल्ट टेस्ट सकुशल संपन्न कराया जा चुका है अभी परिणाम आना बाकी है परिणाम के पश्चात बच्चों को नवीन बेल्ट मिलेगी जिसके उपरांत उन्हें अगली बेल्ट के लिए प्रमोट किया जाएगा इस अवसर पर कोच आदेश सोनकर, दीपेश सोनकर, अमीन एवं परिजन आदि लोग उपस्थित रहे