Thu. Sep 19th, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

परिषदीय विद्यालय के बच्चों के जवाब सुनकर खुश हुई विधायक अदिति सिंह

स्टेट क्राइम ब्यूरो चीफ जगदीश तिवारी

प्राथमिक विद्यालय दिल्लीहार का सदर विधायक अदिति सिंह ने किया औचक निरीक्षण

विद्यालय की शिक्षण व्यवस्था देखकर अदिति सिंह ने प्रधानाध्यापक की तारीफ

रायबरेली। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाई का माहौल देखने के लिए बुधवार को सदर विधायक अदिति सिंह ने राही ब्लॉक में विद्यालय का निरीक्षण किया। दिल्लीहार गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण करते हुए उन्होंने बच्चों से कुछ प्रश्न पूछे, जिनका जवाब बच्चों ने दिया। बच्चों के सवाल का जवाब देने पर उन्होंने खूब तारीफ की।
बुधवार को सदर विधायक अदिति सिंह दिल्लीहार गांव का भ्रमण करने के लिए गई थी, इसी दौरान वह प्राथमिक विद्यालय का भी औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंच गईं। विद्यालय की साफ-सफाई व अन्य व्यवस्था देखकर वे बहुत ही प्रसन्न हुई। विद्यालय में क्लॉस 4 में जैसे पहुंचीं तो बच्चों ने वेलकम ताली बजाकर स्वागत किया। क्लॉस में उन्होंने बच्चों से गणित के सवाल पूछे। जिसका बच्चों ने जवाब दे दिया। बच्चों की बेहतर हैंडराइटिंग देखकर वह बहुत ही खुश हुई और बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए स्वयं उनकी फोटो खींची और वीडियो भी बनाई। विद्यालय से सम्बंधित अन्य चर्चा परिचर्चा उपरांत उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी।
प्रधानाध्यापक संगीता अग्रहरि ने बताया कि विद्यालय में जब औचक निरीक्षण करने के लिए सदर विधायिका पहुंचीं, तो उस समय हम गणित पढ़ा रहे थे। उन्होंने मेरी क्लॉस के बच्चों से सवाल पूछे। इसके बाद में क्लॉस एक और दो गई। वहां पर विधायिका मैम ने बच्चों से बस पूछा क्या पढ़ रहे हो। जिस तरह बच्चे तुरंत वेलकम लिए और नाम बताएं वह विधायिका मैम को बहुत ही पंसद आया। उन्होंने कहा कि कहा कि आपके यहां के बच्चे बहुत अच्छे हैं। प्रधानाध्यापक संगीता अग्रहरि ने बताया कि विद्यालय में नामांकित कुल 48 बच्चों में से 42 बच्चे रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *