Mon. Dec 23rd, 2024
IndiaShan Times YouTube Channel

10 दिन से लापता नाबालिक के अंग तालाब में मिले
जाल डालकर तलाश में जुटी पुलिस, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

रिसिया, बहराइच, जिला ब्यूरो चीफ मोहम्मद इमरान की रिपोर्ट
जिले के मझौवा मुजेहना गांव निवासी एक नाबालिक 10 दिन पूर्व गायब हुआ था। उसके जूते और कुछ शरीर के अंग तालाब में मिले है। इस पर परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस तालाब में जाल डालकर नाबालिक की तलाश में लगी है। हालांकि अभी कोई सफलता नहीं मिली है।
थाना रिसिया के वार्ड गायत्री नगर निवासी विक्रम पुत्र मुनिजर उम्र 15वर्ष 6 दिसंबर को घर से सुबह 11बजे उसी वार्ड के निवासी संजय वर्मा पुत्र विनोद वर्मा के साथ ट्रेक्टर पर कार्य करने गया था। जब शाम को विक्रम घर नही आया,तो उसके पिता ने संजय से पूछा,तो उसने बताया कि रात 9 बजे टावर के पास उसे छोड़ दिया है। परिवार के लोगों ने काफी तलाश की, लेकिन कुछ सुराग न लगने पर नौ दिसंबर को गुमशुदगी का केस दर्ज कराया।,उसके बाद भी उस नाबालिक का पता नही चल सका। नाबालिक के पिता ने पुलिस क्षेत्राधिकारी पयागपुर को लिखित पत्र देकर ट्रेक्टर के चालक लवकुश पुत्र ननकाऊ और ट्रेक्टर मालिक संजय वर्मा पर आरोप लगाया, कि मेरे बेटे को गायब कर कोई अनहोनी घटना कर दी गई है।तब पुलिस हरकत में आई,और रविवार को साइबर सेल के साथ माझोवा मुजेहना के तालाब में जाल डलवाया गया। शव तो नही मिले है।लेकिन युवक के शव तो नही मिले हैं, लेकिन शरीर के कुछ अंग,कपड़े और जूते मिले है। मौके का सीओ हर्षिता तिवारी ने भी निरीक्षण किया है।
जबरिया बाइक से तेल लेने ले गया था
लापता नाबालिक के पिता मुनीजर पुत्र श्याम लाल ने बताया कि मेरा बेटा गांव के ही संजय वर्मा के ट्रेक्टर पर मजदूरी के जरिए खेत जुताई का कार्य करता था,लवकुश6दिसंबर को जबरिया बाइक से तेल लेने ले गए थे, फिर उसी दिन से मेरा बेटा घर नही आया,मेरे चार बेटे और एक बेटी है।जिनमे विक्रम परिवार में तीसरे नंबर पर था, और उसकी हत्या भी कर दी गई है।मेरा बेटा काफी सीधा था,किसी से रंजिश भी नही थी,हम गरीब है मेरे मात्र दो बीघा जमीन है ,घर का खर्चा उस बेटे की कमाई से चलता था।
रिसिया पुलिस ने आरोपित दोनो युवक को पूछताछ के लिए उठा लिया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *