रिसिया बहराइच जिला ब्यूरो चीफ मोहम्मद इमरान की रिपोर्ट
एक्स पोजर विजिटके तहत सरकारी स्कूल के बच्चो को भ्रमण के लिए प्रभारी निरीक्षक रिसिया और मटेरा ने हरी झंडी दिखाई।
राष्ट्रीय आविष्कार योजना के तहत एक्सपोजर विजिट के लिए प्राथमिक विद्यालय के करीब एक सौ बच्चो के जत्थे को भ्रमण पर रवाना करने के लिए प्रभारी निरीक्षक रिसिया और थाना प्रभारी मटेरा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। विकास खंड रिसिया के करीब एक सौ बच्चो को सोमवार को पारले चीनी मिल कैसरगंज व सुदेश इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड रिसिया में भ्रमण कराने हेतु बस के जरिए रवाना किया गया। भ्रमण के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिल के विषय में बच्चो को विस्तृत रूप से जानकारी दी।इस मौके पररणजीत कुमार खंड शिक्षा अधिकारी रिसिया, ए आर पी श्याम पाल सिंह देवव्रत श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश यादव, जनक राम वर्मा, मो नसीम व शिक्षक कमलेश मिश्रा, प्रतिमा गुप्ता, ठाकुर प्रसाद, सवा एजाज सिद्दीकी, मंजू, सुनील कुमार वर्मा, अरुण कुमार आदि शिक्षक उपस्थित रहे।