चोरगलिया पुलिस ने 02 मामलों में 198 पाउच अवैध शराब के साथ 02 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार, वाहन सीज पुलिस टीम द्वारा दौराने चैकिंग चोरगलिया क्षेत्र से अभियुक्त मौ0 फिरोज पुत्र मौै0 अबरार निवासी वार्ड न0 24 किदवई नगर थाना बनभूलपुरा कुल 103 पाउच अवैध कच्ची शराब मय स्कूटी सं0 UK04-W-0858 (Hero Maestro) बरामद कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना चोरगलिया में FIR NO. 96/2024 धारा 60(1)/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया।
#बरामदगी का विवरणः
103 पाउच अवैध कच्ची शराब
वाहन स्कूटी सं0 UK04-W-0858 (Hero Maestro)
👉 दूसरे मामले में दौराने चैकिंग चोरगलिया क्षेत्र से अभियुक्त अनिल कुमार पुत्र करन सिह* निवासी वार्ड न0 24 किदवई नगर थाना बनभूलपुरा के कब्जे से कुल 95 पाउच अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरूद्ध थाना चोरगलिया में FIR NO. 97/2024 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया