Thu. Jan 29th, 2026
IndiaShan Times YouTube Channel

🌲क्रिसमस पर्व के दौरान हल्द्वानी शहर का यातायात / डायवर्जन प्लान

👉 यह डायवर्जन प्लान दिनांक 24.12.2024 से 26.12.2024 तक प्रातः 09:00 से रात्रि 21:00 बजे तक तक प्रभावी रहेगा।

🌲 क्रिसमस पर्व मनाने हेतु आने वाले समस्त पर्यटकों, आमजनमानस एवं वाहन चालक जो नैनीताल, भीमताल, भवाली, मुक्तेश्वर एवं अल्मोड़ा इत्यादि स्थलों को जाने वाले, वाहनों हेतु डायवर्जन प्लान-

👉 बरेली रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम एवं अल्मोडा की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन तीनपानी तिराहा से डायवर्ट होकर गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

👉 रामपुर रोड – रुद्रपुर से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कँची धाम एवं अल्मोडा की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन रूद्रपुर दिनेशपुर मोड़ (पंतनगर तिराहा) से डायवर्ट होकर नेशनल हाईवे 109 से लालकुआं होते हुए तीनपानी तिराहा से गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गन्तब्य को जायेंगे व अन्य शेष वाहन गन्ना सेंटर तिराहा से डायवर्ट होकर बरेली रोड से तीनपानी तिराहा से गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

👉 बाजपुर / रामनगर/कालाढुंगी से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैचीधाम एवं अल्मोड़ा की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन कालाढुंगी (नैनीताल तिराहा) से डायवर्ट होकर वाया मंगोली होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

👉 कालाढुंगी रोड हल्द्वानी से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंचीधाम एवं अल्मोडा की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन ऊँचापुल तिराहा/लालडॉट तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा होते हुए कॉलटैक्स तिराहा से नारीमन तिराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

👉 यात्रा रूट में यातायात का दबाव अधिक होने की स्थिति में समस्त पर्यटक / वाहन चालक अपने वाहनों को गोलापार/काठगोदाम क्षेत्र में पार्क कर शटल सेवा द्वारा यात्रा करेंगे।*

👉 क्रिसमस पर्व के दौरान दिनांक 24.12.2024 से 26.12.2024 तक यात्रा रूट में भारी वाहनों का प्रवेश प्रातः09:00 बजे से रात्रि 21:00 बजे तक व आवश्यक सेवा वाले भारी वाहनों का आवागमन भी समय 12:00 बजे से रात्रि 21:00 बजे तक पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा। यात्रा रूट में यातायात का दबाव को देखते हुए समय में परिवर्तन किया जा सकता है।

👉 भवाली/भीमताल से मैदानी क्षेत्र की ओर जाने जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन जिन्हें रामपुर, रूद्रपुर, बरेली, किच्छा व चोरगलिया आदि स्थानों की ओर जाना है, नारीमन तिराहा से डायवर्ट होकर गोला बाईपास होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे व कालाढुंगी रोड की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन कॉलटैक्स/हाइडिल तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा से चम्बल पुल से लालडॉट तिराहा / ऊँचापुल तिराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

👉 भवाली से मस्जिद तिराहा होते हुए मैदानी क्षेत्र की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन नम्बर-1 बैंड से डायवर्ट होकर रूसी बाईपास द्वितीय से रूसी बाईपास प्रथम होते हुए कालाढुंगी से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

👉 नैनीताल शहर से मैदानी क्षेत्र की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन रूसी बाईपास द्वितीय से डायवर्ट होकर रूसी बाईपास प्रथम होते हुए कालाढुंगी से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

👉 समस्त पर्यटकों/आम जनमानस एवं वाहन चालकों से अनुरोध है कि वे शहर हल्द्वानी के क्रिसमस पर्व के रूट प्लान का अनुसरण कर नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंचीधाम एवं अल्मोड़ा की ओर यात्रा करने का कष्ट करें।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *