पास्को एक्ट के अभियुक्त सहित 4वारंटी गिरफ्तार
रिसिया बहराइच मंडल क्राइम ब्यूरो चीफ मोहम्मद इमरान की रिपोर्ट
थाना रिसिया की पुलिस ने पास्को एक्ट के अभियुक्त सहित चार वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक बहराइच के द्वारा वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दिए गए निर्देश में अपराध एवम अपराधियों की धड़ पकड़ के तहत सीओ पयागपुर के निर्देशन में रिसिया पुलिस ने चार वारंटी को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया,उनमें गोबरे पुत्र इमामदीन,रफीक पुत्र गोबरे,कल्लन पुत्र भगोले निवासी गण मोहम्मद नगर, रिसिया तथाविनोद पुत्र सालिक राम हुसैन पुर दा गोकुल पुर को गिरफ्तार किया गया,गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में राज नाथ सिंह प्रभारी निरीक्षक,बिहारीसिंह यादव उप निरीक्षक,पन्ना लाल यादव उप निरीक्षक, हेड का 0छत्र पति यादव, हेड का0 जहेंदर कुमार सहित शामिल रहे।