थाना अध्यक्ष कैसरगंज हरेंद्र कुमार मिश्रा के द्वारा पत्रकारों को सम्मानित किया
बहराइच थाना अध्यक्ष कैसरगंज के द्वारा पत्रकार बांधों को सम्मानित किया गया डायरी पेन देकर हमें खुशी है हमारे पत्रकार बंधुओ को प्रशासन के द्वारा सम्मानित किया गया दुख इस बात का है जो अन्य पत्रकार साथी हैं दिन और रात फील्ड में आम जनमानस को जागृत करते हैं और खबर लाते हैं प्रकाशित करते हैं उन्हें भुला देते हैं जो पत्रकार साथी अपनी जान माल इज्जत दांव पर लगाकर पत्रकारिता करते हैं उनसे सौतेला व्यवहार किया जाता है कुछ ऐसे पत्रकार हैं फील्ड में गांव देहात शहर कस्बे में और कैसरगंज क्षेत्र में दिन रात खबर प्रकाशित करते हैं तरह-तरह की धमकियां भारी दबंग के द्वारा सबको झेलना पड़ता है फिर भी उन पत्रकारों को सम्मानित से दूर रखा जाता है मैं थाना अध्यक्ष हरेंद्र कुमार मिश्रा जी से निवेदन है एक नजर उन पत्रकारों बांधों पर डालिए जो परिवार बच्चे और अपना जान जोखिम में डालकर खबर लाते हैं और प्रकाशित करते हैं हर पत्रकार साथियों का सम्मान होना चाहिए
ना की बड़े चेहरा देखकर सम्मान करना चाहिए
जय हिंद जय भारत जय संविधान