

बलरामपुर में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं। प्रथम पाली में कुल 20,823 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। जिले के 67 परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। परीक्षार्थियों की सघन चेकिंग के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। जूते-चप्पल, मफलर सहित सभी सामान की जांच की जा रही है। परीक्षा की निगरानी के लिए 3 जोनल मजिस्ट्रेट, 9 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 67 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के दायरे में किसी को भी आने की अनुमति नहीं है।
परीक्षा प्रथम पाली सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक चलेगी। परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले एडमिट कार्ड और बॉलपेन के साथ परीक्षा कक्ष में पहुंचना होगा। मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध है। इस वर्ष जिले में कोई भी केंद्र संवेदनशील या अति संवेदनशील श्रेणी में नहीं है।

