

बेटी हो तो नीली आँखों वाली मोना लिसा जैसी! दरअसल, मोनालिसा ने कामयाब होने बाद अपनी मां को तोहफा दिया है. एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपनी मां के साथ बैठी हैं और कामयाबी के बाद अपनी मां को पहला गिफ्ट देती दिख रही हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि मोनालिसा के हाथ में एक चेन है, जिसे वह अपनी मां को पहना देती हैं और बताती हैं कि वह अपनी मां के लिए ये तोहफा लाई हूं. वीडियो में मोनालिसा बताती हैं, ‘मां आज मुझसे मिलने आई हैं और इसी वजह से वह अपनी मां के लिए ये चेन तोहफे में लाई हूं. मां मेरे लिए पूरी सब कुछ हैं.

