
थाना रिसिया में संपन्न हुई पीस कमेटी की बैठक
शान्ति सौहार्द पूर्व ढंग से मनाएं त्यौहार – SDM सदर पूजा चौधरी
आगामी त्यौहारों को लेकर सोमवार को थाना रिसिया में पीस कमेटी की बैठक की गई। विगत त्यौहारों की भांति इस बार भी थाना प्रांगण में थाना क्षेत्र के सम्मानित जनप्रतिनिधियों समस्त विभागीय अधिकारियों वा समस्त ग्राम प्रधान बीडीसी वा आम जनमानस के साथ, एसडीएम सदर पूजा चौधरी की वा क्षेत्राधिकारी रिसिया पयागपुर हर्षिता तिवारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक की गई। बैठक में आए कारी असलम ने अपने संबोधन में कहा कि मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिन्दी हैं हम वतन हिंदुस्तान हमारा। इस क्रम में एसडीएम सदर पूजा चौधरी ने समस्त उपस्थित गणमान्य को दो टूक में कहा कि विगत त्यौहारों की भांति इस वर्ष भी सौहार्द पूर्व अपने अपने त्योहार को मनाए। अपने क्षेत्र में अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखें समय रहते पुलिस को सूचना दें। वहीं क्षेत्राधिकारी पयागपुर हर्षिता तिवारी ने प्रांगणन में आए हुए समस्त णमान्य को धन्यवाद किया वा आगामी त्यौहारों को सौहार्द पूर्ण मानने की बात कही। और शराब पीकर माहौल बिगाड़ने वाले के खिलाफ शख्त कार्यवाही करने की बात कही। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि रिसिया रामू लाल, पूरे चेयरमैन राजेश निगम, पूर्व चेयरमैन महमूद अहमद, खण्ड विकास अधिकारी सुरेश प्रसाद गौतम, सीएचसी रिसिया डॉक्टर मायाराम यादव, जुबेर खान अध्यक्ष जुल्फिकार ए हैदरी, मेराज अहमद, इकराम अली, फरहाद अहमद सभासद समेत समस्त ग्राम प्रधान, बीडीसी वा सम्मानित गणमान्य मौजूद रहथाना रिसिया में संपन्न हुई पीस कमेटी की बैठक
शान्ति सौहार्द पूर्व ढंग से मनाएं त्यौहार – SDM सदर पूजा चौधरी
आगामी त्यौहारों को लेकर सोमवार को थाना रिसिया में पीस कमेटी की बैठक की गई। विगत त्यौहारों की भांति इस बार भी थाना प्रांगण में थाना क्षेत्र के सम्मानित जनप्रतिनिधियों समस्त विभागीय अधिकारियों वा समस्त ग्राम प्रधान बीडीसी वा आम जनमानस के साथ, एसडीएम सदर पूजा चौधरी की वा क्षेत्राधिकारी रिसिया पयागपुर हर्षिता तिवारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक की गई। बैठक में आए कारी असलम ने अपने संबोधन में कहा कि मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिन्दी हैं हम वतन हिंदुस्तान हमारा। इस क्रम में एसडीएम सदर पूजा चौधरी ने समस्त उपस्थित गणमान्य को दो टूक में कहा कि विगत त्यौहारों की भांति इस वर्ष भी सौहार्द पूर्व अपने अपने त्योहार को मनाए। अपने क्षेत्र में अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखें समय रहते पुलिस को सूचना दें। वहीं क्षेत्राधिकारी पयागपुर हर्षिता तिवारी ने प्रांगणन में आए हुए समस्त णमान्य को धन्यवाद किया वा आगामी त्यौहारों को सौहार्द पूर्ण मानने की बात कही। और शराब पीकर माहौल बिगाड़ने वाले के खिलाफ शख्त कार्यवाही करने की बात कही। इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि रिसिया रामू लाल, पूरे चेयरमैन राजेश निगम, पूर्व चेयरमैन महमूद अहमद, खण्ड विकास अधिकारी सुरेश प्रसाद गौतम, सीएचसी रिसिया डॉक्टर मायाराम यादव, जुबेर खान अध्यक्ष जुल्फिकार ए हैदरी, मेराज अहमद, इकराम अली, फरहाद अहमद सभासद समेत समस्त ग्राम प्रधान, बीडीसी वा सम्मानित गणमान्य मौजूद रहे मंडल क्राइम ब्यूरो चीफ इमरान पत्रकार की रिपोर्ट

