
घटनाओं के अनावरण में माहिर इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार रावत
__चौबीस घंटे में किया चोरी का खुलासा,कई घटनाओं का कर चुके त्वरित अनावरण
खुटार शाहजहांपुर। सरल स्वभाव के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार रावत एक तरफ़ अपने मधुर व्यवहार के चलते फरियादियों की समस्याओं का निस्तरण कर संतुष्टि दे रहे हैं जिसके चलते उनके संतोष जनक व्यवहार की क्षेत्र में चर्चा हो रही है दूसरी तरफ़ अपनी कार्यकुशलता तथा अपनी पुलिस टीम के कुशल नेतृत्व के चलते क्षेत्र में होने वाली घटनाओं का त्वरित निस्तारण भी कर रहे हैं।
सोमवार को भी शनिवार रात क्षेत्र के गांव कोल्हूगाढ़ा में घर में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने चौबीस घंटों के अंदर सफल अनावरण करते हुए चोरी के सामान सहित तीन आरोपियों को पकड़ लिया जिन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है इससे पूर्व में भी हुई घटनाओं का इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार रावत के नेतृत्व में पुलिस त्वरित निस्तारण कर चुकी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 अगस्त 2024 को खुटार बंडा रोड के पास क्षेत्र के गांव पिपरिया की मोड़ के पास स्थित दुकान में हुई चोरी की घटना को पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए खुलासा किया था ।
जिसके बाद सात सितंबर २०२४ को क्षेत्र के गांव में मैनिया से करीब चारकुंतल बिजली का तार चोरी हो गया था जिसका पुलिस ने एक सप्ताह के अंदर खुलासा करते हुए तार बरामद कर चार आरोपितों को पकड़ लिया था तथा 24 सितंबर 2024 को क्षेत्र के गांव लालपुर में हुई चोरी की घटना का अनावरण करते हुए पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार कर लिया था जिसके बाद पुलिस ने अठारह अक्टूबर को भारी मात्रा में कच्ची शराब सहित शराब भट्टी व एक आरोपी को पकड़ा और २० अक्टूबर २०२४ को पुलिस ने क्षेत्र के गांव मोहनपुर से एक अभियुक्त को तमंचे के साथ पकड़ा तथा १ नवंबर को पुलिस ने क्षेत्र के एक गांव की वृद्धा के साथ बलात्कार करने वाले वांक्षित युवक को चौबीस घंटों के अंदर पकड़कर जेल भेज दिया तथा १५ नवंबर को क्षेत्र के गांव रौतापुर में हुई वृद्ध की हत्या का पुलिस ने चौबीस घंटों में अनावरण करते हुए आरोपियों को जेल भिजवा दिया था वहीं १४दिसंबर की रात क्षेत्र के गांव टाह खुर्द कला में युवक की सिर कुचल कर हत्या कर दी गई थी जिसमें पुलिस ने तत्परता के साथ चौबीस घंटे में ही घटना का अनावरण कर आरोपियों को जेल भिजवा दिया था तथा २०फरवरी को पुलिस ने एक अभियुक्त को दियुरिया झदिया से एक अभियुक्त को तमंचे के साथ पकड़ा था। इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार रावत की व्यवहारात्मक शैली और अपने कर्तव्यों के कुशल निर्वाहन की क्षेत्र में काफ़ी चर्चा हो रही है।

