

इस्कॉन, लखनऊ द्वारा उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्रीमान योगी आदित्यनाथ जी को आनंदम महा महोत्सव मे सादर आमंत्रित किया गया l
श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभुजी, मन्दिर अध्यक्ष, इस्कॉन, लखनऊ ने उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्रीमान योगी आदित्यनाथ जी से मिलकर इस्कॉन मंदिर मे 23 मार्च 2025 को आयोजित होने वाले “आनंदम महा महोत्सव” मे श्रीमान संजय सेठ जी, राज्य सभा सदस्य के साथ सादर आमंत्रित किया गया और माननीय मुख्यमंत्री जी को श्रीमद भगवत गीता एवं स्वलिखित पुस्तक भक्ति सनातन का आधार भेट की गयी l