Thu. Sep 18th, 2025 9:39:00 PM
IndiaShan Times YouTube Channel

पत्रकार की निर्मम हत्या के विरोध में जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन ने निकाली पदयात्रा और दी श्रद्धांजलि

पदयात्रा के दौरान उठी मांग हत्यारों की गिरफ्तारी कर दी जाए फांसी

बहराइच।उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर स्थित तहसील महोली के दैनिक जागरण संवाददाता राघवेंद्र बाजपेई की दिनदहाड़े गोली मारकर निर्मम हत्या किए जाने के विरोध में जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन द्वारा शाम को शहर के घंटाघर चौराहा से शहीद उद्यान पार्क तक पदयात्रा निकाली गई और अंत में मृतक पत्रकार को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर संगठन के मंडल अध्यक्ष शादाब हुसैन ने कहा कि अभी तक हत्यारों की गिरफ्तारी ना होना सबसे बड़ा प्रश्न है और इससे प्रदेश के पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है‌।आनंद प्रकाश गुप्ता जिला अध्यक्ष ने कहा कि समाज का प्रहरी कहा जाने वाला पत्रकार जब असुरक्षित रहेगा तो फिर आम नागरिक अपने आप को कैसे सुरक्षित महसूस करेंगे।श्री गुप्ता ने मृतक के परिजनों को एक करोड रुपए की आर्थिक सहायता तथा उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी दिए जाने की राज्य सरकार से मांग की है। इस पदयात्रा में सैयद अकरम सईद मंडल उपाध्यक्ष, महेंद्र कुमार मिश्रा उपाध्यक्ष, के0के0 सक्सेना , रोहित कुमार श्रीवास्तव, जगत मलिक, सचिन श्रीवास्तव, अजमल शाह, दिनेश शर्मा, खालिद खान,रितेश मलिक,अब्दुल कादिर, सीताराम गुप्ता, मनशाद अहमद, अरविंद शुक्ला,सौरभ श्रीवास्तव, अब्दुल मजीद , बिन्नू बाबा , संजीव श्रीवास्तव, रियाज अहमद,इरशाद अली, संजय अग्रवाल,शफी खान , प्रदीप सिंह, अब्दुल शाहिद मो0 असरार आदि मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *