
ब्रेकिंग न्यूज़ रिसिया बहराइच निवेदन है कि रिसिया नगर पंचायत क्षेत्र के नानक पूरा मोहल्ले में सरकारी सस्ते गले के राशन की दुकान श्रीमती मीना शर्मा के नाम से थिजो की राशन का वितरण सही ढंग से नहीं कर रही थी जनता द्वारा घोटाले की शिकायत की गई थी जिसकी जांच क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक की टीम के साथ की गई थी जिसमें कोटेदार द्वारा की जा रही मनमानी एवं भारी , अनि मिय ता , पाई गई थी जिसके कारण क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक द्वारा मंडल क्राइम ब्यूरो चीफ इमरान पत्रकार की रिपोर्ट कोटेदार मीना शर्मा की दुकान निलंबित कर दी गई थी तथा दुकान का चार्ज ऋषि बम मोहल्ले की कोटेदार के यहां अटैच कर दिया गया था atehcकोटेदार, मनोज कुमार शर्मा से भी कार्ड धारक संतुष्ट नहीं है इनकी भी शिकायत पहले की जा चुकी है अतः आपसे निवेदन है की मोहल्ले नानक पूरा की सस्ते गल्ले की दुकान का पुनः नए तरीके से चयन किया जाए जनहित को ध्यान में रखते हुए नई दुकान का आवंटन करने की कृपा करें आपकी अति महान कृपा होगी , जिला पूर्ति अधिकारी महादेव उप जिलाधिकारी महोदय बहराइच