
पुलिस ने पकड़ा अवैध निर्मित ,अर्ध निर्मित असलहो के बनाने के उपकरण के साथ एक अभियुक्त
बहराइच पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह द्वारा अपराध एंव अपराधियो की रोकथाम के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी महसी धीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व मे
थाना खैरीघाट को बडी सफलता मिली
मुखबिर की खास सूचना पर एक व्यक्ति घाघरा नदी के किनारे से अवैध शस्त्र निर्माण करके बौण्डी बंधे की तरफ आ रहा है कि इसी सूचना पर जो मय हमराह पुलिस टीम सहित थानाध्यक्ष सूरज कुमार रात्रि गस्त पर थे मय हमराह पुलिस टीम के साथ बौण्डी बंधा पर साईकिल पर आ रहे संदिग्ध व्यक्ति को रोक कर तलाशी ली तो उसके पास से 2 नाजायज देशी तमंचा 315 व 12 बोर 1 अदद खोखा कारतूस
12 बोर अर्ध निर्मित तमंचा के साथ अवैध असलहा बनाने के 34 उपकरणो के साथ यहाँ तक भट्टी भी बरामद करने मे सफलता पायी है
पकडा गया अभियुक्त माधवराज पुत्र स्वर्गीय शंकर निवासी ग्राम कारीपुरवा कौडहा थाना बौण्डी को गिरफ्तार कर स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया
बहराइच जिला मंडल क्राइम ब्यूरो चीफ इमरान पत्रकार की रिपोर्ट