
बहराइच में सरकार के 8 वर्ष पूर्ण करने पर प्रभारी मंत्री की कवरेज के लिये आमंत्रित किये गये दर्जनों पत्रकारों के वाहनों का पुलिस कर्मियों ने काटा चालान, कई पत्रकारों से पुलिस कर्मियों ने किया अभद्रता, नगर क्षेत्र के पुलिस कर्मी अजितेश पांडेय, संदीप गौंड़ नाम के पुलिस वालो ने काटा सरकार की उपलब्धि करने वाले पत्रकारों का चालान, आखिर क्या कवरेज के लिये आमंत्रण पर आने वाले पत्रकारों के वाहनों का चालान करने के लिये तैनात किये गये थे अजितेश पांडेय व संदीप गौंड़ नाम के पुलिस कर्मी, दर्जनों पत्रकारों के साथ हुई अभद्रता से आंदोलित हुये पत्रकार, सरकार की उपलब्धि कवरेज करने के दौरान हुई पत्रकारों के साथ अभद्रता, जल्द दबंगई कर पत्रकारों से अभद्रता करने के प्रकरण में कार्यवाही की शुरू हुई माँग, आंदोलित पत्रकार कार्यवाही के लिये रणनीति बनाने में जुटे, सरकारी उपलब्धि की कवरेज करने से किनारा कर सकते हैं आंदोलित पत्रकार, बहराइच से बड़ी लापरवाही से जुड़ी ख़बर