
प्रेस नोट-थाना ललिया
दिनांक :- 08.04.2025
बलरामपुर पुलिस द्वारा डीजल डालकर आग लगाकर हत्या की घटना का किया गया सफल अनावरण, घटना में शामिल दोनों अभियुक्त गिरफ्तार, उनकी निशादेही पर घटना में प्रयुक्त डीजल की बोतल व स्टील का डिब्बा बरामद
घटना का विवरणः- वादी श्री सुशील कुमार पुत्र तरूण कुमार निवासी ग्राम रतनपुर थाना ललिया जनपद बलरामपुर द्वारा दिनांक 05.04.2025 को इस आशय का थाना ललिया पर प्रार्थना-पत्र दिया गया कि मेरे पिता तरूण कुमार गांव के बाहर बने मकान में सो रहे थे । पुरानी रंजिश को लेकर प्रतिवादीगण लालू पुत्र बासुदेव व झगरू पुत्र बासुदेव निवासीगण ग्राम रनतपुर थाना ललिया जनपद बलरामपुर द्वारा डीजल डालकर आग लगा दिये जिससे तरूण कुमार जल गये है जिनके इलाज हेतु सी.एच.सी. शिवपुरा ले जाया गया था वहां से रेफर करने के उपरान्त उनके इलाज हेतु संयुक्त चिकित्सालय बलरामपुर ले जाया गया था जहां से के.जी.एम.यू. लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया था।
प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-44/2025 धारा 124(1) BNS का अभियोग पंजीकृत किया गया था । विवेचना के क्रम में दिनांक 07.04.2025 को ज्ञात हुआ कि मजरूब तरूण कुमार की इलाज के दौरान के.जी.एम.यू. लखनऊ में मृत्यु हो गयी है फलस्वरूप उक्त अभियोंग में धारा 103(1) Bns की बढोत्तरी कर विवेचनात्मक कार्यवाही की गई ।
पुलिस अधीक्षक जनपद बलरामपुर श्री विकास कुमार के द्वारा थाना ललिया क्षेत्र में डीजल डालकर आग लगाकर की गई घटना के अनावरण हेतु टीमें गठित कर दिए गए शख्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री योगश कुमार व क्षेत्राधिकारी ललिया श्री जितेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण मे-
प्रभारी निरीक्षक थाना ललिया श्री बृजानन्द सिंह के नेतृत्व में थाना ललिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0-44/25 धारा 124(1)/103(1) BNS से संबंधित 02 अभियुक्तों लालू उर्फ मुनेश मिश्रा पुत्र बसन्तलाल उर्फ बासुदेव व अभियुक्त बसन्तलाल उर्फ वासुदेव पुत्र लक्ष्मीनारायण निवासीगण ग्राम रतनपुर थाना ललिया जनपद बलरामपुर जिन्होने इस घटना को योजनाबद्ध तरीके से की गई थी उन्हे मुखविर की सूचना पर वहद ग्राम प्रानपुर हाजी ईंटभट्ठा के पास से गिरफ्तार किया गया । आवश्यक विधिक कार्यवाही कर अभियुक्तों को मा0 न्यायालय रवाना किया जा रहा हैपूंछताछ का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्त बसंतलाल ने बताया कि मैने अपने भाई अंगनू जिनकी कोई औलाद नही थी उनको मैं अपने पास रखता था, भाई अंगनू मेरी सेवा सत्कार से खुश होकर अपनी 12 बीघा जमीन मेरे नाम लिख दिया था इसके बाद से मेरे छोटे भाई तरुण मुझसे खफा रहने लगे थे और आये दिन शराब पीकर मुझे मारते पीटते थे तथा गाली गलौज देते थे और जबरदस्ती भाई अंगनू वाली जमीन जो मैने लिखायी थी उसको जबरिया तरुण लेना चाहते थे जिससे मै तंग आ गया और मैने यह मन बना लिया कि मैं अब तरुण को जान से मार दूँगा और इस संबंध में मैने अपने बेटे लालू के साथ मिलकर योजना बनाया कि जब शराब पीकर नशे में रहेगा तब इसको जलाकर मैं मार दूँगा और लोग समझेंगें कि अपने आप आग लग गई होगी और वह मर गया होगा और हम लोग बच जाएंगे, इसलिये हम लोगो ने बरशीन में पानी चलाने के बहाने 2 ली0 डीजल लाकर छुपाकर रखा था और दिनांक 04-05.04.2025 की रात में जब तरुण शराब पीकर सो गये तो मैं अपने अपने बेटे मुनेश उर्फ लालू को साथ लेकर डीजल का बोतल तथा स्टील का कमंडल जिसमें मैं पानी पीता था उसको साथ लेकर तरुण के बिस्तर के पास डीजल की बोतल खोलकर कमंडल में तेल पलट दिया और हम लोगों ने जल्दी से तरुण के ऊपर डीजल फेंककर माचिस जलाकर आग लगा दिया था।
बरामदगी का विवरण-
- डीजल का बोतल 01 अदद
- स्टील का डिब्बा 01 अदद
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम-
1- लालू उर्फ मुनेश मिश्रा पुत्र बसन्तलाल उर्फ बासुदेव
2- बसन्तलाल उर्फ वासुदेव पुत्र लक्ष्मीनारायण निवासीगण ग्राम रतनपुर थाना ललिया जनपद बलरामपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-
1-प्रभारी निरीक्षक बृजानन्द सिंह
2-उ0नि0 अब्दुल कादिर खाँ
3-उ0नि0 श्री बब्बन यादव
4-का0 धर्मेन्द्र कुशवाहा
5-म0आ0 नीलम देवी
6-का0 आशीष कुमार
7-हे0का0 संजीत यादव
8-हे0का0 हरिचन्द्र मिश्रा
9-का0 सुनील सिंह
10-का0 सुनील गुप्ता