Fri. Apr 18th, 2025 7:08:37 PM
IndiaShan Times YouTube Channel

प्रेस नोट
दिनांक :- 04.04.2025

बलरामपुर पुलिस द्वारा थाना को0 नगर क्षेत्र से गुमशुदा महिला की हुई हत्या के घटना का किया गया सफल अनावरण, अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त कार, डुपट्टा व मोबाइल बरामद

घटना का संक्षिप्त विवरण-
श्री मदन कुमार आर्य पुत्र स्व0सहजराम निवासी मोहल्ला सिविल लाइन थाना को0नगर बलरामपुर द्वारा दिनांक 02.04.25 को उनकी पत्नी विनीता सरोज के कहीं चले जाने के सम्बन्ध मे थाना को0 नगर को सूचना दी थी । इस सूचना पर कोतवाली नगर में तत्काल गुमशुदगी दर्ज कर गुमशुदा की तलाश हेतु उनके परिजन और संपर्क में रहने वाले लोगों से पूछताछ की गई । पूछताछ में उमेश कुमार राव जो HDFC बैंक में सेल्स ऑफिसर है जिसकी गतिविधिया काफी संदिग्ध लगीं तो उसे पुलिस हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की गई तो यह बताया कि विनीता से मेरे नजदीकी संबंध थे कुछ कारणों से खिन्न होकर मैने ही दिनाँक 01.04.25 को विनीता को उसके घर के पास बुलाकर अपनी ब्रेजा कार से घूमने के बहाने अपने साथ जनपद गोंडा के खरगूपुर क्षेत्र ग्राम गौनरिया बिसुही नदी के पुल के पास ले जाकर हत्या कर शव को पुलिया के नीचे छिपाने की नीयत से फेंक दिया था । बलरामपुर को0नगर पुलिस टीम द्वारा उमेश कुमार राव की निशानदेही पर जनपद गोण्डा कोतवाली खरगूपुर क्षेत्र के ग्राम गौनरिया बिसुही नदी के पुल के नीचे से मृतका के शव को बरामद किया गया और इस संबंध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 84/25 धारा 103(1),238 बी0एन0एस0 का अभियोग पंजीकृत किया गया । *पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार* द्वारा थाना को0 नगर अन्तर्गत गुमशुदा महिला की बरामदगी हेतु टीमें गठित कर गुमशुदा महिला की शीघ्र बरामदगी हेतु दिए गए सख्त निर्देश के क्रम में, *अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव* व *क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योतिश्री* के निकट पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक श्री शैलेश कुमार सिंह थाना को0 नगर बलरामपुर के कुशल नेतृत्व में –

कोतवाली नगर क्षेत्र से हुई गुमशुदा महिला की सूचना मिलते ही गुमशुदा की तलाश हेतु गठित कोतवाली नगर पुलिस टीम व अन्य टीमें तलाश हेतु तत्काल घटनाक्रम के सभी पहलुओं पर जांच प्रारंभ कर लोगों से इस संबंध में पूछताछ की गयी एवं गुमशुदा के तलाश हेतु सोशल मीडिया प्लेटफार्म का भी सहारा लिया गया तथा गुमशुदा महिला के घर से आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी की फुटेज देखे गये और गुमशुदा की बरामदगी हेतु गठित सभी टीमों व सर्विलांस टीम द्वारा अनवरत प्रयास किया जा रहा था तो जांच के क्रम में ही अभियुक्त उमेश कुमार राव पुत्र सालिकराम निवासी ग्राम गजाधर सिंह डिहवा थाना को0देहात जनपद-बलरामपुर का नाम प्रकाश में आया जिसे हिरासत में लेकर कड़ाई से गहन पूछताछ की गयी तो अभियुक्त ने बताया कि मैं मृतका का रिश्ते में भांजा लगता हूं और हम दोनो में नजदीकी सम्बन्ध थे तथा घर पर आना जाना था । विनीता ने ही मेरी शादी अपने जान पहचान की लड़की से करा दिया था और हमारा 03 साल का लड़का भी है । कुछ दिनों से मृतका द्वारा अभियुक्त को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा था और मृतका उससे बातचीत करने से कतरा रही थी यह भी बताया कि उसे यह पता चला कि मृतका का किसी और से नजदीकी संबंध हो गये हैं । इससे अभियुक्त काफी खिन्न था और विनीता को मारने की योजना बना लिया था उसी योजना के तहत अभियुक्त ने उसे धोखे से बुलाकर अपनी ब्रेजा कार में बैठाकर घूमने के बहाने आर्यनगर रोड पुलिया के पास वहद ग्राम गौनरिया थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा ले जाकर विनीता के डुपट्टे से ही उसका गला कसकर हत्या कर दिया और लाश को बिसुही नदी के पुल के नीचे अंधेरे व सूनसान जगह फेंक दिया था । जिसे अभियुक्त की निशादेही पर बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी । घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की मारुति ब्रेजा कार नं0 UP47 Y 6794 तथा मृतका का डुपट्टा जिससे अभियुक्त द्वारा मृतका का गला कसकर हत्या की गयी थी उसे भी अभियुक्त की निशादेही पर बरामद कर लिया गया है । अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया जा रहा है ।

पूंछताछ का विवरण – अभियुक्त उमेश कुमार राव पुत्र सालिकराम ने पूछताछ पर बताया कि मेरे व विनीता सरोज के मध्य पिछले करीब 04 वर्षो से काफी नजदीकियां थीं और विनीता ने ही मेरी शादी अपनी जान पहचान की लड़की से करा दिया था कुछ दिनों से विनीता मुझको लगातार नजरअंदाज कर रही थी और मुझसे बातचीत करने से कतरा रही थी मुझे पता चला कि विनीता का किसी और से नजदीकी संबंध हो गये हैं । जिससे मैं काफी खिन्न था और विनीता को मारने की योजना बना लिया था उसी योजना के तहत मैने उसे धोखे से बुलाकर अपनी ब्रेजा कार में बैठाकर घूमने के बहाने आर्यनगर रोड पुलिया के पास वहद ग्राम गौनरिया थाना खरगूपुर जनपद गोण्डा ले जाकर उसके डुपट्टे से ही उसका गला कसकर हत्या कर दिया और लाश को बिसुही नदी के पुल के नीचे अंधेरे व सूनसान जगह फेंक दिया था तथा उसके डुपट्टे को वापस आते समय पकड़े जाने के डर से दुल्हिनपुर जंगल के पास छिपा दिया था ।

बरामदगी का विवरण –

  1. घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की मारुति सुजुकी ब्रेजा नं0 UP47 Y 6794
  2. मृतका का डुपट्टा जिससे गला कसकर मृतका को मारा गया था
  3. घटना में प्रयुक्त अभियुक्त का मोबाइल एक अदद

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –
उमेश कुमार राव पुत्र सालिकराम वर्तमान पता सेल्स ऑफिसर HDFC बैंक शाखा वीर विनय चौराहा बलरामपुर मूल निवासी ग्राम गजाधर सिंह डिहवा थाना को0देहात जनपद-बलरामपुर ।

गिरफ्तार कर्ता टीम –
थाना को0नगर टीम
1.प्र0 नि0 शैलेश सिंह थाना को0नगर बलरामपुर
2.उ0नि0 अजीत त्रिपाठी
3.हे0का0 सभाजीत यादव
4.हे0का0 राकेश कुशवाहा
5.हे0का0 शशिकुमार यादव
6.कां0 विनीत कुमार

सर्विलांस टीम
1.प्रभारी सर्विलांस उ0नि0 करमवीर सिंह
2.का0 अखिलेश कुमार
3.का0 शिवसागर
4.का0 श्यामजी शुक्ला

सोशल मीडिया सेल
बलरामपुर

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *