Thu. Apr 17th, 2025 8:50:00 AM
IndiaShan Times YouTube Channel

बच्चों की बुनियादी शिक्षा ही उनका भविष्य :कैलाश नाथ

लिटिल फ्लॉवर्स अकादमी स्कूल का उद्घाटन समारोह संपन्न

तुलसीपुर विधायक व सेवानिवृत्ति विभागाध्यक्ष प्रो जेपी तिवारी ने फीता काट कर किया शुभारंभ

बलरामपुर सोमवार को जिला मुख्यालय से सटे बड़ा घुसाह में लिटिल फ्लॉवर्स अकैडमी प्ले ग्रुप स्कूल का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस विद्यालय में प्री प्राइमरी से केजी तक छात्रों को खेल खेल में शिक्षा दी जाएगी।
समारोह के मुख्य अतिथि तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रमुख जितेंद्र कुमार विशिष्ट अतिथि एमएलकेपीजी कॉलेज रसायन विज्ञान विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ जेपी तिवारी, सदर खंड शिक्षा अधिकारी अशोक पाठक, उत्तर प्रदेश वित्त विहीन विद्यालय प्रबंधक संघ प्रांतीय अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल उपाध्यक्ष जेएसपी मिश्रा ,नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह, भाजपा पूर्व महिला अध्यक्ष मंजू तिवारी रही है। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती एवं बाबा नीम करोली के चित्र पर अतिथियों के हाथों माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करके किया गया। विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद अतिथियों ने फीता काट कर विद्यालय का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि तुलसीपुर विधायक ने कहा कि बच्चों की बुनियादी शिक्षा मजबूत होना जरूरी है इसके लिए ऐसे विद्यालय का संचालन निश्चित तौर सराहनीय पहल है। जिला प्रमुख जितेंद्र कुमार ने कहा कि शिक्षा व्यवसाय है लेकिन विद्या संस्कार है बच्चों को शिक्षा नहीं विद्या दी जाए तो ज्यादा बेहतर होगा। विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत प्रोफेसर डॉ जेपी तिवारी ने कहा कि प्रत्येक छात्र के लिए एवं राष्ट्र के लिए बुनियादी शिक्षा मजबूत एवं संस्कारवान होनी चाहिए। प्रबंधक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल ने कहा कि बच्चों को जो भी शिक्षा मिले संस्कारवान मिले ऐसी शिक्षा न मिले कि बच्चा बड़ा होकर डॉक्टर बने पद का दुरुपयोग कर समाज हित में कार्य न करके व्यसन में डूबा रहे ऐसी शिक्षा व्यर्थ है। उन्होंने विद्यालय परिवार को हर संभव सहयोग देते रहने के लिए आश्वासन दिया है। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा बड़ा धूसाह में प्री प्राइमरी प्ले ग्रुप स्कूल की जरूरत थी जिसे शिक्षा जगत से जुड़ी डॉक्टर पम्मी पांडेय ने पूरा किया है। कार्यक्रम में आरएसएस सीमा जागरण मंच उपाध्यक्ष बालक राम मिश्रा एवं महिला पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा मंजू तिवारी ने संयुक्त रूप से कहा कि इस स्कूल के खुलने से खेल खेल में बच्चों को शिक्षा मिलने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ पम्मी पांडेय ने आए हुए अतिथियों का आभार जताते हुए उन्हें भगवा अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित करते हुए सदैव अपेक्षित सहयोग देते रहने की अपील की है।उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य बच्चों को बुनियादी तौर पर मजबूत करना है ताकि आगे बढ़कर वह कमजोर न रह सके। उद्घाटन समारोह में वरिष्ठ पत्रकार डॉ अविनाश पाण्डेय एडवोकेट,सीआरवी इंटर कॉलेज प्रवक्ता शशि भूषण शुक्ला आरएसएस के नीलमणि शुक्ला, देवनारायण शुक्ला, कृष्ण कुमार पांडेय, पंकज पांडेय, विंध्यवासिनी शुक्ला,रुचि श्रीवास्तव, वरुण कुमार श्रीवास्तव ,पंकज यादव ,पुनीत कुमार यादव,प्रतिभा शुक्ला, श्रद्धा वर्मा, प्रतिमा शुक्ला, चेतना शुक्ला, अंशिका शुक्ला, आशीष पाठक, विकास शुक्ला आदि बुद्धिजीवी मौजूद रहे हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *