Fri. Apr 18th, 2025
IndiaShan Times YouTube Channel

51 वीं यू पी बटालियन एन सी सी बलरामपुर से सम्बद्ध कॉलेजों के एन सी सी कैडेटों की B प्रमाण पत्र की परीक्षा रविवार को एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर परीक्षा केंद्र पर संपन्न हुई। परीक्षा में कुल 514 कैडेट सम्मिलित हुए जबकि 24 कैडेट्स अनुपस्थिय रहे।
बटालियन की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा के सकुशल संचालन के लिए बोर्ड गठित की गई थी। पीठासीन अधिकारी ग्रुप मुख्यालय गोरखपुर के डिप्टी कमांडर कर्नल विशाल दूबे,बोर्ड मेम्बर एडम ऑफिसर 49 यू पी बटालियन एन सी सी देवरिया के लेफ्टिनेंट कर्नल तेज बहादुर थापा, एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर के एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान ,बालिका इंटर कॉलेज की एसोसिएट एन सी सी ऑफिसर मेजर वन्दना पाण्डेय व 51 वीं बटालियन के नायब सूबेदार बलवीर सिंह की देख रेख में 30 मार्च को परीक्षा सम्पन्न हुई। सी सी टीवी कैमरों की निगरानी व लाइव प्रसारण के जरिये ग्रुप मुख्यालय द्वारा उक्त परीक्षा की मॉनिटरिंग की जा रही थी। पूरे जोश,उत्साह से लबरेज व लगन व निष्ठा के प्रति समर्पित एन सी सी कैडेटों ने समाज व राष्ट्र की सेवा संकल्पता की भावना के साथ पूरे दो साल के कठिन प्रशिक्षण के पश्चात B सर्टिफिकेट की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। बटालियन के ट्रेनिंग जे सी ओ सूबेदार खड़का बहादुर थापा व वरिष्ठ सहायक प्रशिक्षण शाखा धर्मराज चौधरी ने बताया कि परीक्षा के लिए कुल पंजीकृत 397 बॉयज कैडेट्स व 141 गर्ल्स कैडेट्स में से 378 बॉयज कैडेट व 136 गर्ल्स केडेट्स उपस्थित रहे जबकि 19 बॉयज कैडेट व 05 अनुपस्थित पाये गए। 30 मार्च को प्रातः लिखित व द्वितीय पाली में बलरामपुर शहर से बाहर के कैडेटों की प्रयोगात्मक परीक्षा संपन्न हुई जबकि इसके पूर्व 29 मार्च को बलरामपुर शहर के कॉलेज के कैडेटों की प्रयोगात्मक परीक्षा संपन्न हुई थी। दो दिनों तक चले इस परीक्षा में बलरामपुर, गोण्डा,बहराइच व श्रावस्ती जनपद के कॉलेज के कैडेट्स ने प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर मेजर ए एच खान,लेफ्टिनेंट डॉ सूर्यभान रावत,लेफ्टिनेंट मदन लाल, लेफ्टिनेंट देव शरण,लेफ्टिनेंट धीरज,लेफ्टिनेंट उदय भान,सीटीओ मार्कण्डेय मिश्र,सीटीओ वन्दना पाण्डेय , नायब सूबेदार कुलदीप सिंह सहित बटालियन के कई पीआई स्टाफ व एन सी सी अधिकारी मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *