

ताखा तहसील में बड़े ही धूमधाम से मनाई गई बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंती
इटावा:- जनपद में भीमराव अंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाई गई आज अंबेडकर जयंती पर ताखा तहसील सभागार में धूमधाम से मनाई अम्बेडकर जयंती
ताखा उपजिलाधिकारी श्वेता मिश्रा ने अंबेडकर की प्रतिमाओं पर फूल मालाओं से माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि दी। डॉ भीमराव अंबेडकर की
ताखा उपजिलाअधिकारी श्वेता मिश्रा ने कहा कि ,हमारी राजस्व टीम के लोग बाबा साहब की जयंती मना रहे हैं,
ताखा उपजिलाअधिकारी श्वेता मिश्रा ने कहा कि आज हम सभी के लिए खुशी का दिन है, बाबा साहब के संविधान में समता समानता और धर्मनिरपेक्षता की बात कही गई थी बाबा साहब के सपने को पूरा करने का संकल्प लेते हैं
इसी के साथ अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में अंबेडकर जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर जय भीम के नारे लगाकर बड़े ही जोरदार से उनका जन्मदिन मनाया।
इस मौके पर मौजूद रहे जाविद अंसारी ,उदय दोहरे लेखपाल,रोहित लेखपाल , अरूण यादव लेखपाल,संतोष लेखपाल ,राजेश लेखपाल,पंकज लेखपाल,फूलसिंह ,सुभाष बाबू आदि लोग मौजूद रहे