

भोगांव।लाखों रुपयों के लेन देन को लेकर घर से लेकर गए दोस्त ने गला रेतकर के थी अवनीश हत्या।शव को रुई इंडस्ट्रियल एरिया में डाल कर चला गया था।पुलिस की गिरफ्त में आते ही खोला हत्या का राज।आरोपी ने बरामद कराया हत्या के समय प्रयोग में लाई गई छुरी।
ज्ञात हो कि विगत छ अप्रैल को कछपुरा थाना एलाऊ निवासी 45 वर्षीय अवनीश पुत्र अमर सिंह का शव एलाऊ मार्ग पर पाया गया था।शव की शिनाख्त होने के बाद मृतक की पत्नी ने ने पुलिस को बताया था कि छ अप्रैल को प्रातः सात बजे उसका दोस्त बंटी पुत्र रमेश चंद्र उसके पति को बाइक से लेकर गया था।जाते समय जल्दी आऊंगा कहकर गया था।जब नहीं लौटा तो घर बालों ने बंटी से पुछतांछ पर कुछ पता नहीं चला।
जानकारी मिलने पर पुलिस बंटी की तलाश में जुट गई।मुखबिर की सूचना पर वह अजीतगंज से बाहर जाने के लिए वाहन का इंतजार करते समय घर दबोचा गया।पुलिस ने जब उससे पूँछतांछ की तो उसने हत्या का राज खोलते हुए पुलिस को बताया कुछ दिनों पहले उसे रुपयों की जरूरत पड़ी तो मृतक दोस्त अवनीश ने उसे अपने खेत को गिरवी रख कर उसे 380000 हजार रुपयों को दिया था। उधार लिए गए रुपयों को अपने वायदे के बाबजूद जब वह नहीं दे सका तो उसने उसे 6 अप्रैल को अपनी बाइक पर घर से लेजाकर पहले शराब पिलाई।नशे में धुत्त हो जाने बाद वह उसे रुई में एलाऊ रोड पर एकांत में बनी पानी की टंकी पर ले गया और उसकी छुरी से गला रेतकर हत्या कर दी और शव को घटना स्थल पर ही छोड़कर अपने घर वापस लौट गया था।हत्या में प्रयोग में लाई गई छुरी को उसने घटना स्थल के आसपास छिपा दी थी।इस पर पुलिस ने हत्या कर छिपाई गई छुरी को भी बरामद कर लिया है।
आरोपी को हत्या के मात्र छह दिन में खुलासा कर देने पर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी ने प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार पाण्डेय,कसवा प्रभारी नील कुमार गौतम आदि पुलिस टीम में सम्मिलित सभी की पीठ थपथपाई हैं।
फोटो