Wed. May 14th, 2025
IndiaShan Times YouTube Channel

सम सेमेस्टर की परीक्षाएं 17 अप्रैल प्रारंभ होगीं एमएलके पीजी कॉलेज बलरामपुर

सिद्धार्थविश्वविद्यालय कपिलवस्तु सिद्धार्थनगर से सम्बद्ध एम एल के पी जी कॉलेज बलरामपुर के सम सेमेस्टर की परीक्षाएं 17 अप्रैल से प्रारंभ होगीं। परीक्षा के सकुशल संचालन के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं।
यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय प्राचार्य व केंद्राध्यक्ष प्रो0 जे पी पाण्डेय ने बताया कि सिद्धार्थ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध कॉलेजों की के स्नातक सम सेमेस्टर परीक्षा 17 अप्रैल से प्रारंभ हो रही है। परीक्षा तीन पालियों में होगी। प्रथम पाली प्रातः 07 से 09 ,द्वितीय पाली 11 से 01 तथा तृतीय पाली दोपहर 03 से 05 बजे तक चलेगी। परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र का वितरण किया जा रहा है। किसी भी छात्र-छात्रा को दिक्कत न हो इसके लिए कई काउंटर बनाये गए हैं इसके अतिरिक्त छात्र-छात्रा को प्रवेश पत्र वितरण में कोई असुविधा न हो इसके लिए प्रॉक्टोरियल बोर्ड भी निगरानी रख रही है। परीक्षा के सकुशल संचालन के लिए कई सचल दस्ते बनाये गए हैं जो महाविद्यालय के मुख्य द्वारों व परीक्षा कक्षों में परीक्षार्थियों पर नज़र रखेंगे। इसके साथ साथ परीक्षार्थियों पर सीसीटीवी कैमरों से भी नज़र रखा जायेगा। परीक्षा प्रभारी डॉ सद्गुरु प्रकाश ने बताया कि 17 से बीए,बीएससी व बीकॉम सम सेमेस्टर की परीक्षा प्रारंभ हो रही है जिसमें मुख्य व बैक पेपर के परीक्षार्थियों को मिलाकर लगभग 7000 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *