Thu. May 15th, 2025
IndiaShan Times YouTube Channel

एम.एल.के. पीजी कॉलेज बलरामपुर के बॉटनी डिपार्टमेंट पूर्व एच.ओ.डी श्री जे.पी.तिवारी जी ने रिबन काटकर बचपन प्ले स्कूल का किया उद्धघाटन

छोटे बच्चों को आधुनिक शिक्षा प्रदान करने के लिए स्थानीय गुरूद्वारे के पास दिनांक 15 अप्रैल को बचपन प्ले स्कूल की नई शाखा का भव्य शुभारंभ हुआ। एम.एल.के. पीजी कॉलेज बलरामपुर के बॉटनी डिपार्टमेंट के पूर्व एच.ओ.डी श्री जे.पी. तिवारी जी ने रिबन काटकर भव्य उद्धघाटन का आगाज़ किया। गौरतलब है की 2004 में स्थापित हुआ बचपन प्ले स्कूल, आज देश के 25 से अधिक राज्यों में, 1200 से अधिक शाखाओं के माध्यम से छोटे बच्चों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा देकर उनके उज्जवल भविष्य की नींव रख रहा है।

उद्घाटन समारोह में शहर के कई गणमान्य व्यक्तिओं ने बतौर सम्मानित अतिथि शिरकत की जिसमे श्री कुलदीप सिंह जी (डी.जी.सी. क्राइम), श्री राज कुमार श्रीवास्तव जी (सीनियर एडवोकेट), डॉ. राजेश कुमार सिंह (चाइल्ड स्पेशलिस्ट), श्री अभिषेक सिन्हा जी (प्रेसिडेंट रोटरी बलरामपुर), डॉ. ज्ञान प्रकाश तिवारी जी (एम.एस. ऑर्थो), डॉ. अब्दुल कय्यूम (ई.एन.टी सर्जन), डॉ. ज़ाहिद खान (जनरल फ़िज़िशियन एंड सर्जन) डॉ जववाद, सेवा भारती के श्री संजय, श्री बी.डी. जायसवाल,श्री विपुल, श्री सुधीर, क्रांतिकारी मोर्चा के डॉ तुलशीश दूबे और श्री अजीत शुक्ला आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

बचपन प्ले स्कूल बलरामपुर के मालिक एवं निदेशक श्री उमेश मिश्रा और श्रीमती शिखा मिश्रा जी से खास बातचीत में उन्होंने बताया की “हम बचपन प्ले स्कूल की नयी शाखा के साथ शहर के छोटे बच्चों को आधुनिक एवं विश्वस्तरीय शिक्षा देने के लिए तैयार हैं। बचपन में हम बच्चों को केवल क़िताबी शिक्षा नहीं देते बल्कि रोचक गतिविधियों, गेम्स और इंटरेक्टिव सेशन्स के माध्यम से उन्हें पूर्ण रूप से विकसित करते हैं।”
बचपन कॉरपोरेट ऑफिस का प्रतिनिधित्व श्रीमती नीरू बाला जी ने किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जे.पी. तिवारी जी ने इस अवसर पर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा, “बचपन वह समय है जब बच्चों के जीवन की नींव रखी जाती है। बचपन प्ले स्कूल बच्चों को न केवल शिक्षा देता है, बल्कि उनके जीवन मूल्यों और संस्कारों को भी संवारता है। आधुनिक तकनीकों और शिक्षा पद्धतियों के माध्यम से बचपन प्ले स्कूल बच्चों को भविष्य के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। हमें गर्व है कि ऐसे संस्थान हमारे समाज के निर्माण में योगदान दे रहे हैं।”

बचपन प्ले स्कूल का खुद के द्वारा विकसित पाठ्यक्रम नई शिक्षा पद्धतियों और गहन अनुभवों के माध्यम से खासतौर पर छोटे बच्चों के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें “स्पीक-ओ-किट” जैसी बोलने वाली किताबें, वर्चुअल रियलिटी, स्मार्ट क्लासरूम, और रोबोटाइम के माध्यम से डिजिटल शिक्षा का उपयोग शामिल है। इसके साथ ही, कॉन्सेप्ट रूम और सुरक्षित शैक्षिक माहौल के जरिये बच्चों के समग्र विकास पर ध्यान दिया जाता है।
इसके अलावा, बचपन प्ले स्कूल का विशेष स्प्राउट्स पाठ्यक्रम बच्चों को सीखने का अनोखा अनुभव प्रदान करता है। यह पाठ्यक्रम संवेदी विकास, भावनात्मक जुड़ाव, और मूलभूत शिक्षा कौशलों को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। बच्चों को शुरुआती उम्र से ही पढ़ने, लिखने और सामाजिक कौशलों में दक्षता दिलाने के लिए इसमें गतिविधियों और खेलों को शामिल किया गया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *