
ब्रेकिंग न्यूज़ आवास को लेकर प्रधानमंत्री आवास योजना जो गरीब जनता तक पहुंचाया जाता है अन्यथा कुछ अधिकारियों और कुछ राजनीति लोग गरीब जनता से 5000 तक की मांग करते हैं अन्यथा उनसे कहते हैं कि 2000 पहले दीजिए फिर जब पहली किस्त आ जाएगी तो आपको ₹5000 और देना होगा और यह भी कहते हैं साथ में की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी अन्यथा कुछ अधिकारियों और सभासदों के मिली भगत में यह काम होता है गरीब जनता बेचारे ऐसे ही मजलूम रहते हैं और इन्हीं की वजह से वह बेचारे पाने के लिए कहीं से भी ₹5000 का जुगाड़ करके उनको देते हैं अन्यथा अगर कोई पत्रकार को जानकारी होती है तो अगर वह खबर चलाते है तो उसको भी मिलती है धमकी प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबों के लिए है और उन्हें गरीबों से अगर 10000 रुपए ले लिए जाएं तो वह बेचारे कैसे अपनी बिल्डिंग खड़ी करवाएंगे अन्यथा जब पूछने जाओ तो कुछ सभासद जाकर मोहल्ले में उनको समझा देते हैं कि अगर कोई अधिकारी जांच आए तो उनसे कहिएगा की कोई पैसा नहीं लिया जाता है वरना तुम्हारा आवास कैंसिल कर दिया जाएगा अधिकारी तो जांच करके चले जाएंगे लेकिन बाद में यह आवास योजना जो है फिर हम लोग के फंड में ही आएगा और हम जिसे चाहेंगे उसे दिलाएंगे यह धमकी सभासद के जरिए दिया जाता है और जो सर्वे करने आते हैं कुछ अधिकारियों की मिलीभगत होती है मंडल क्राइम ब्यूरो चीफ इमरान पत्रकार की रिपोर्ट जबरन घर-घर जाकर लोगों से फाइल जमा करवा लिया जाता है फिर उनके ऊपर प्रेशर डाला जाता है कि पैसे लाकर दीजिए वरना आवास कैंसिल करवा दिया जाएगा