

बलरामपुर हररैया बाजार मे पहलगाम में मारे गए शहीदों को याद करते हुए कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि अर्पित किया
हररैया बाजार में पहलगाम की घटना में मारे गए शहीदों को याद करते हुए उनकी स्मृति मे कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। अक्षय श्रीवास्तव समाजसेवी ने सभी साथियों को बताया कि “पहलगाम की घटना से देश बहुत दुखी है, कारगिल से कन्याकुमारी तक यह दुख एक जैसा है। यह हमला देश पर नहीं भारत की आत्मा पर हमला है। उन आतंकियों को उनकी कल्पना से बड़ी सजा देंगे हमारे देश के जवान।”
आज इस कैंडल मार्च में रामबाबू तिवारी, विशाल कसोधन, राजन गुप्ता,राहुल कसौधन, दीपक कुमार ,चमन कसौधन ,सोनू कसौधन ,आदित्या गिरी ,हर्षित पटवा ,शिवम् पटवा ,दीपक कसौधन शोभित मौर्या शोभित श्रीवास्तव सौरभ पटवा व सैकड़ों साथी मौजूद रहे।