।। माता प्रसाद कॉलेज की जांच के लिए क्रमिक अनशन 11से
–प्रबन्धन पर 25 साल से 26 दुकानों का किराया हजम करने का मामला
मिर्जापुर। पूरा देश जहां पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मना रहा है, वही माता प्रसाद माता भीख इंटर कालेज में 26 दुकानों का किराया 25 वर्षों से हजम करने की जांच न करने पर शिक्षक संघ ने 11 सितंबर से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर प्रातः आठ बजे से सायं आठ बजे तक क्रमिक अनशन शुरू करने का निर्णय लिया है। जिला मंत्री डॉ0 रमाशंकर शुक्ल बताया की दो माह पूर्व संगठन ने माता प्रसाद माता भीख इंटर कॉलेज प्रबंधन पर हॉस्टल तोड़कर बनाई गई 26 दुकानों के किराया हजम करने का आरोप लगाया था। दो माह पूर्व मण्डलीय अध्यक्ष केदार नाथ दूबे के नेतृत्व में संयुक्त शिक्षा निदेशक को ज्ञापन सौंपा गया था। संयुक्त शिक्षा निदेशक ने एक सप्ताह के भीतर संपूर्ण प्रकरण की जांच कर आख्या प्रेषित करने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया था। करीब एक माह बीत जाने पर भी जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जांच नहीं की गई। संगठन ने पुनः इस संबंध में संयुक्त शिक्षा निदेशक को ज्ञापन सौंपा। संयुक्त शिक्षा निदेशक ने जिला विद्यालय निरीक्षक को चेतावनी देते हुए पुनः एक सप्ताह के भीतर जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। बावजूद इसके 20 दिन बीत जाने के बाद भी जिला विद्यालय निरीक्षक ने आज तक न तो जांच की और न ही रिपोर्ट ही प्रस्तुत की। संगठन का आरोप है की माता प्रसाद माता भीख इंटर कॉलेज की किरायेदारी का मामला करोड़ों रुपये का है। प्रतिवर्ष लाखों रुपए किराया आता है। किराए की यह रकम न तो विद्यालय पर खर्च की गई और न छात्रों के हित में ही। आरोप लगाया कि वर्तमान प्रबंधक मातृ संस्था के सदस्य भी नहीं हैं। ऐसी स्थिति में विद्यालय और छात्रों के साथ बड़ा धोखा हो रहा है।