पुलिस अधीक्षक चन्दौली के निर्देशानुसार गलतफहमी एवं छोटे विवादों के कारण अलग रह रहे दम्पत्तियों को एक कराने का किया जा रहा प्रयास,महिला थाना/परिवार परामर्श केन्द्र के अथक प्रयास से अलग रह रहे 05 दम्पत्ति पुनः एक साथ रहने को हुए राजी,घरेलू समस्याओं/छोटी-मोटी बातों को लेकर पति-पत्नी में था विवाद।